हरियाणा में हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे में 2 और गिरफ्तारी, पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

महेन्द्रगढ़ | हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे में पुलिस ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ड्राइवर की लापरवाही से इस हादसे में 6 बच्चों को जान से हाथ धोना पड़ा और करीब 35 बच्चे घायल हुए थे जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

Police

पुलिस ने दी ये जानकारी

महेन्द्रगढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उन्होंने स्कूल बस के रवाना होने से पहले ड्राइवर के साथ ही बस के भीतर बैठकर शराब का सेवन किया था. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर शराब पीकर स्कूल बस चला रहा था और गिरफ्तारी के बाद जब मेडिकल करवाया गया तो इसकी पुष्टि हुई है.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि स्कूल बस ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ बस में शराब पी थी. इसके बाद, वह बच्चों को लेने के लिए गांवों की ओर निकला था. पुलिस ने बताया कि सेहलांग के रहने वाले उसके 2 सहयोगियों निट्टू उर्फ हरीश और संदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

5 दिन की पुलिस हिरासत

पुलिस ने बताया कि इस मामले में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. हादसे वाले दिन ही बस ड्राइवर और स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति राव को गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!