DELHI-NCR के यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर, चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली । वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से आ रही गिरावट के बीच भारतीय रेलवे अपनी ट्रेन सेवाओं में लगातार इजाफा कर रही है. इसी कड़ी में अब उत्तर रेलवे ने कोरोना संक्रमण की वजह से निरस्त की गई 39 लोकल ट्रेनों को भी पटरी पर वापस लाने का फैसला किया है. इनमें कई ट्रेनें एनसीआर के शहरों में चलेंगी, फिलहाल इन सभी को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा.

RAIL TRAIN0

19 जुलाई से चलने वाली ट्रेनें

तिलक ब्रिज से बुलंद शहर (04340)

यह लोकल ट्रेन रोजाना शाम को 6:15 बजे दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 9:50 बजे बुलंदशहर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के लोगों को फायदा होगा, खासकर दैनिक रेल यात्री इस ट्रेन की सेवाएं ले सकेंगे.

गाज़ियाबाद से पुरानी दिल्ली (04413)

यह लोकल ट्रेन गाजियाबाद से सुबह 5:55 बजे चलेगी और सुबह 6:58 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी. इससे गाजियाबाद और दिल्ली के बीच सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों को फायदा होगा.

पुरानी दिल्ली से गाज़ियाबाद (04486)

पुरानी दिल्ली से रोज़ सुबह 10:10 बजे रवाना होकर सुबह 8:00 बजे गाज़ियाबाद पहुंचेगी.

गाज़ियाबाद से पुरानी दिल्ली (04485)

गाज़ियाबाद से प्रतिदिन 8:20 बजे रवाना होकर सुबह 9:27 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी.

पुरानी दिल्ली से गाज़ियाबाद (04422)

पुरानी दिल्ली से सुबह 9:30 बजे चलकर सुबह 10:15 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी.

जींद से पुरानी दिल्ली (04424)

जींद से सुबह 7:15 बजे रवाना होगी और सुबह 10:40 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी.

20 जुलाई से चलने वाली ट्रेनें

बुलंदशहर से तिलक ब्रिज (04339)

बुलंदशहर से रोज़ सुबह 5:40 पर चलकर सुबह 9:14 बजे तिलक ब्रिज पहुंचेगी.

इन ट्रेनों का भी होगा संचालन

(1) ट्रेन नंबर 04484 सोमवार 19 जुलाई से रोज़ बारामूला और बनिहाल के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 4:30 बजे छूटेगी और रात 7:30 बजे बनीहाल पहुँचेगी.

(2) ट्रेन नंबर 04483 सोमवार 19 जुलाई से रोज़ बानिहाल और बारामूला बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 7:00 बजे छूटेगी और सुबह 10:10 पर बारामूला पहुंचेगी.

(3) ट्रेन नंबर 04474 सोमवार 19 जुलाई से रोज़ बड़गाम और बनिहाल के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 7:55 पर छूटेगी और सुबह 10:30 बजे बनीहाल पहुंचेगी.

(4) ट्रेन नंबर 04473 सोमवार 19 जुलाई से रोज़ बानिहाल और बड़गांव के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 4:05 पर छूटेगी और शाम 6:20 पर बड़गांव पहुंचेगी.

(5) ट्रेन नंबर 04475 सोमवार 19 जुलाई से रोज़ बडगाम और बारामूला के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 8:00 बजे छूटेगी और सुबह 9:00 बजे बारामूला पहुंचेगी.

(6) ट्रेन नंबर 04476 सोमवार 19 जुलाई से रोज़ बारामूला और बड़गांव के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 10:20 पर छूटेगी और सुबह 11:20 बड़गांव पहुंचेगी.

(7) ट्रेन नंबर 04477 सोमवार 19 जुलाई से रोज़ बडगाम और बारामूला के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 6:25 बजे पर छूटेगी, और रात 7:25 बजे पर बारामूला पहुंचेगी.

(8) ट्रेन नम्बर 04478 सोमवार 19 जुलाई से रोज़ बारामूला और बडगाम के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 6:00 बजे छूटेगी और रात 10:00 बजे बड़गांव पहुंचेगी.

(9) ट्रेन नंबर 04491 सोमवार (19 जुलाई) से रोज फिरोजपुर कैंट और फाजिलका के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 5.40 पर छूटेगी और शाम 7.50 पर फाजिलका पहुंचेगी.

(10) ट्रेन नंबर 04492, 20 जुलाई से रोज फाजिलका और फिरोजपुर कैंट के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 6.20 पर छूटेगी और सुबह 8.30 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.

(11) ट्रेन नंबर 04341, 19 जुलाई से बालामउ जंक्शन से कानपुर सेंट्रल के बीच रोज चलेगी. ट्रेन सुबह 6.30 पर निकलेगी और सुबह 10.20 पर कानुपर सेंट्रल पहुंचेगी.

(12) ट्रेन नंबर 04342, 19 जुलाई से रोज कानपुर सेंट्रल और बालामउ जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन दोपहर 2.50 पर छूटेगी और शाम 7.10 पर बालामउ जंक्शन पहुंचेगी.

(13) ट्रेन नंबर 04413 सोमवार (19 जुलाई) से रोज गाजियाबाद जंक्शन और दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 5.55 पर छूटेगी और सुबह 6.58 पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.

(14) ट्रेन नंबर 04486 सोमवार (19 जुलाई) से रोज दिल्ली जंक्शन और गाजियाबाद जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 7.10 पर छूटेगी और सुबह 8 बजे गाजियाबाद जंक्शन पहुंच जाएगी.

(15) ट्रेन नंबर 04485 सोमवार (19 जुलाई) से रोज गाजियाबाद जंक्शन और दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 8.20 पर छूटेगी और सुबह 9.27 पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.

(16) ट्रेन नंबर 04422 सोमवार (19 जुलाई) से रोज दिल्ली जंक्शन और गाजियाबाद जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 9.30 पर निकलेगी और सुबह 10.15 पर गाजियाबाद जंक्शन पहुंचेगी.

(17) ट्रेन नंबर 04424, 19 जुलाई से रोज जींद और दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 7.15 पर निकलेगी और सुबह 10.40 पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.

(18) ट्रेन नंबर 04425, 19 जुलाई से रोज दिल्ली जंक्शन से नरवाना जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 5.25 पर छूटेगी और रात 9.55 पर नरवाना जंक्शन पहुंचेगी.

(19) ट्रेन नंबर 04426 सोमवार (19 जुलाई) से रोज नरवाना जंक्शन और जींद के बीच चलेगी. ट्रेन रात 10.20 पर छूटेगी और रात 11 बजे जींद पहुंचेगी.

(20) ट्रेन नंबर 04083, 19 जुलाई से रोज जींद और हिसार के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 5.05 पर छूटेगी और रात डेढ़ बजे हिसार पहुंचेगी.

(21) ट्रेन नंबर 04084, 20 जुलाई से रोज हिसार और जींद के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 5 बजे छूटेगी और दोपहर 1.05 पर जींद पहुंचेगी.

(22) ट्रेन नंबर 04569, 19 जुलाई से रोज अंबाला से कालका के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 6.30 बजे छूटेगी और रात 8.15 पर कालका पहुंचेगी.

(23) ट्रेन नंबर 04570, 19 जुलाई से रोज कालका से अंबाला के बीच चलेगी. ट्रेन दोपहर 1 बजे निकलेगी और दोपहर 2.40 पर अंबाला पहुंचेगी.

(24) ट्रेन नंबर 04575, 19 जुलाई से रोज हिसार और लुधियाना जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 4 बजे छूटेगी और रात 8.20 पर लुधियाना जंक्शन पहुंचेगी.

(25) ट्रेन नंबर 04576 सोमवार (19 जुलाई) से रोज लुधियाना जंक्शन और हिसार के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 9.35 पर छूटेगी और दोपहर 2.05 पर हिसार पहुंचेगी.

(26) ट्रेन नंबर 04464, 19 जुलाई से रोज फिरोजपुर कैंट और लुधियाना जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 11 बजे छूटेगी और दोपहर 2.35 पर लुधियाना जंक्शन पर पहुंचेगी.

(27) ट्रेन नंबर 04463, 19 जुलाई से रोज लुधियाना जंक्शन और फिरोजपुर कैंट के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 5.40 पर छूटेगी और रात 8.50 पर फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.

(28) ट्रेन नंबर 04480, 19 जुलाई से रोज पठानकोट जंक्शन और जलंधर सिटी के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 8.20 पर छूटेगी और सुबह 11.30 पर जलंधर सिटी पहुंचेगी.

(29) ट्रेन नंबर 04479, 19 जुलाई से जलंधर सिटी और पठानकोट जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 5.30 पर छूटेगी और रात 8.20 पर पठानकोट जंक्शन पहुंचेगी.

(30) ट्रेन नंबर 04468, 19 जुलाई से रोज जलंधर सिटी और होशियारपुर के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 6.45 पर छूटेगी और सुबह 7.50 पर होशियारपुर पहुंचेगी.

(31) ट्रेन नंबर 04467, 19 जुलाई से रोज होशियारपुर और जलंधर सिटी के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 8 बजे छूटेगी और सुबह 9.10 पर जलंधर सिटी पहुंचेगी.

(32) ट्रेन नंबर 04482, 19 जुलाई से रोज जलंधर सिटी और होशियारपुर के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 4.30 बजे छूटेगी और शाम साढ़े 5 बजे होशियारपुर पहुंचेगी.

(33) ट्रेन नंबर 04481, 19 जुलाई से रोज होशियारपुर और जलंधर सिटी के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 5.40 पर छूटेगी और शाम 6.45 पर जलंधर सिटी पहुंचेगी.

20 और 21 जुलाई से चलेंगी ये ट्रेनें

(1) नंबर 04571, 20 जुलाई से रोज भिवानी जंक्शन और धूरी जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन शाम 4.05 पर छूटेगी और रात 9.30 पर धूरी जंक्शन पहुंचेगी.

(2) ट्रेन नंबर 04572, 21 जुलाई से रोज धूरी जंक्शन और सिरसा के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 5.20 पर निकलेगी और सुबह 10.35 पर सिरसा पहुंचेगी.

(3) ट्रेन नंबर 04573, 21 जुलाई से रोज सिरसा और लुधियाना जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 11.40 पर छूटेगी और शाम 6.45 पर लुधियाना जंक्शन पहुंचेगी.

(4) ट्रेन नंबर 04574, 20 जुलाई से रोज लुधियाना जंक्शन और भिवानी जंक्शन के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 5.30 पर निकलेगी और दोपहर 12.10 पर भिवानी जंक्शन पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!