उत्तर भारत में तेज बारिश के कारण 17 ट्रेनों को किया रद्द, इन ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्ट

नई दिल्ली | उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. बारिश की वजह से अभी तक लगभग 12 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, IMD की मानें तो अगले कुछ दिनों में बारिश और ज्यादा होने की संभावन है. इस भारी बारिश की वजह से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है. सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. इस बीच उत्तर भारत रेलवे ने कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है.

Indian Railway Train

17 ट्रेनें की गई रद्द

उत्तर रेलवे ने रविवार को बताया कि उत्तर भारत क्षेत्र में चलने वाली लगभग 17 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, 12 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कई स्थानों पर जलभराव के कारण चार स्थानों पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.

जलभराव के कारण इन स्थानों पर यातायात बाधित

  • नोगनवान (अंबाला) और न्यू मोरिंडा के बीच ट्रेन परिचालन निलंबित कर दिया गया.
  • नंगल बांध और आनंदपुर साहिब के बीच ट्रेन परिचालन निलंबित कर दिया गया.
  • कीरतपुर साहिब और भरतगढ़ के बीच ट्रेन परिचालन निलंबित कर दिया गया.

लगातार भारी बारिश के कारण दिल्ली क्षेत्र से ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पटरियों से पानी हटाने के लिए दिल्ली- सब्जी मंडी क्षेत्र और स्टेशन के प्रशिक्षण योग्य क्षेत्र में आठ पंप चलाए जा रहे हैं. हालांकि, दिल्ली क्षेत्र में ट्रेनें चल रही हैं- दीपक कुमार, सीपीआरओ, उत्तर रेलवे

यह ट्रेन रद्द कर दी गई

  • फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस
  • अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
  • चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

  • अमृतसर एक्सप्रेस
  • दौलतपुर चौक एक्सप्रेस

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई जो 1982 के बाद जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!