केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: होली से पहले सैलरी में हुई 8000 रूपये की बढ़ोतरी

नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा तोहफा मिलने वाला है. बता दें कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है, परंतु इसका फायदा कुछ ही केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा. सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों की सैलरी में 1000 रुपए से लेकर 8000 रूपये तक की वृद्धि हो सकती है.

rupay

होली से पहले मिला केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

केंद्र सरकार द्वारा रक्षा विभाग के सिविल कर्मचारियों का अलाउंस बढ़ाने का फैसला लिया गया है. यह अलाउंस केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर कर्मचारियों को दिया जाता है. इसके तहत ही कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया जाता है. बता दे कि रक्षा मंत्रालय में ऐसी कई कैटेगरीया भी मौजूद है, जिनका फायदा सिविलियन कर्मचारियों को भी होता है. सभी कर्मचारियों का भत्ता उनके पद के हिसाब से होता है.

यदि सालाना भत्ते की बात की जाए तो इसे कर्मचारियों की सैलरी में 1000 रुपए से लेकर ₹8000 तक की सालाना बढ़ोतरी हो सकती है. इस कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों के भत्ते की बात की जाए तो अकुशल कर्मी को ₹90 महीना रिस्क अलाउंस दिया जाएगा, इसके अलावा अर्ध कुशल कार्मिक को ₹135 तथा कुशल कार्मिक को ₹180, नॉन गजटेड अफसर को ₹408 तथा गजटेड अफसर को 675 रूपये प्रति महीना भत्ता दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!