27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच सिर्फ दो दिन खुलेंगे बैंक, देखें अप्रैल में छुट्टियों का कलैंडर

नई दिल्ली ।  मार्च का महीना लग चुका है और बैकिंग सेक्टर से संबंधित लोगों को बैंक के विभिन्न कामों के लिए प्रतिदिन बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. परंतु जिन लोगों को हर रोज बैंक के काम होते हैं वह छुट्टियों का कैलेंडर एक बार अवश्य देख लें. अब बैंक मार्च महीने के आखिर में काफी दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसके साथ ही अप्रैल के महीने में भी बैंक 9 दिनों तक बंद रहेंगे. इसलिए जिन लोगों का बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम अटका हुआ है तो जल्द से जल्द पूरा कर ले.

Bank Image

भारत में दूसरे शनिवार और रविवार को तो बैंक बंद ही रहते हैं. इसके अतिरिक्त होली के त्यौहार की वजह से भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. 27 मार्च 2021 से लेकर 29 मार्च 2021 तक बैंक 3 दिनों तक लगातार बंद रहेंगे. पटना में लगातार चार दिनों तक स्थानीय बैंक बंद रहेंगे. क्योंकि 30 मार्च को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छुट्टी की घोषणा की हुई है.

2 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. इसलिए पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. सेंट्रल बैंक के मार्च 2021 के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार भारत के कई राज्यों में 22 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च को बैंक बंद रहेंगे.

अप्रैल में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद, देखिए पूरी लिस्ट

  • 1 अप्रैल, गुरुवार – ओडिसा डे, बैंको के सालाना अकाउंट्स का क्लोजिंग ईयर
  • 2 अप्रैल, शुक्रवार – गुड फ्राइडे
  • 4 अप्रैल, रविवार – ईस्टर
  • 5 अप्रैल, सोमवार – बाबू जगजीवन राम जयंती
  • 13 अप्रैल, मंगलवार – उगड़ी, तेलुगू न्यू ईयर, गुड़ी पाड़वा, वैसाख, बिजू फेस्टिवल, बोहाग बिहू
  • 14 अप्रैल, बुधवार – डॉ. अंबेडकर जयंती, तमिल न्यू ईयर, अशोकी महान की जयंती.
  • 15 अप्रैल, गुरुवार – हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
  • 21 अप्रैल, गुरुवार – रामनवमी
  • 25 अप्रैल, रविवार – महावीर जयंती

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!