खुशखबरी: दिल्ली से जयपुर तक बनाया जाएगा इलेक्ट्रिक हाईवे, बिजली से चलेंगे सब वाहन

नई दिल्ली । अब वह दिन दूर नहीं, जब देश की सड़कों पर ट्रेन के जैसे ही गाड़ियां चलती हुई दिखाई देंगी. बता दें कि फिलहाल यह नजारा विदेशों की सड़कों पर ही देखा जा सकता है. जल्द ही यह नजारा भारत की सड़कों पर भी दिखाई देगा. केंद्रीय राज्य मार्ग परिवहन मंत्रालय ने एक ऐसी योजना को साकार करने पर काम शुरू किया है. इसको लेकर कई विदेशी कंपनियों से भी वार्तालाप हो रही है.

truck

जल्द खुल सकता है इलेक्ट्रिक राजमार्ग तैयार करने का रास्ता 

जिस भी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट होगा, उसी देश को पहला इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने का ठेका दिया जाएगा. बता दें कि देश में इस तरह के हाईवे का निर्माण करने के लिए दिल्ली, हरियाणा से होते हुए जयपुर राजमार्ग को चुना गया है. केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा जल्द ही इस योजना पर अपनी सहमति दे दी जाएगी. यदि यह योजना कारगर साबित होती है तो फिर देश में कई इलेक्ट्रिक राजमार्ग तैयार करने का रास्ता खुल जाएगा. ऐसा होते ही मामूली खर्च पर लंबा सफर आसानी से तय हो सकेगा. वर्तमान में केंद्र सरकार दिल्ली से मुंबई के बीच ऐसा एक्सप्रेस-वे बनाने में जुटी हुई है, जिसका सफर दिल्ली से शुरू होकर मुंबई तक जाएगा.

इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद सफर महज 12 घंटों में पूरा हो सकेगा. वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि उनका मंत्रालय दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाईवे के निर्माण के लिए एक विदेशी कंपनी के साथ बातचीत कर रहा है. अब भारत दूसरे देशों को मात दे रहा है, आज भारत में वह हर एक चीज होने जा रही है जो विदेशों में देखने को मिलती थी. जल्द ही आप अपने भारत को विदेशों की तरह सजा हुआ पाएंगे. नितिन गडकरी जी ने बताया कि दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाना मेरा सपना है. आठ लेन का यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर गुजरेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!