त्योहारी सीजन पर किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी, गेहूं- सरसों समेत इन फसलों की MSP में बढ़ोतरी

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन पर केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. सरकार के इस फैसले से किसानों के घर दीवाली पर घी के दीए जलेंगे. आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को बड़ी राहत देते हुए मोदी सरकार ने रबी सीजन 2023-24 की 6 फसलों के लिये नये न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढोत्तरी करने का निर्णय लिया है.

Kisan Fasal

बता दे इस बैठक में रबी सीजन की प्रमुख फसलों गेहूं ,चना, मसूर, सरसों आदि के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 3 से 9 फीसदी की बढोत्तरी को मंजूरी प्रदान की गई है. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार ने गेंहू की MSP में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद अब रबी सीजन 2023-24 के लिए गेहूं की खरीद 2,275 रुपये प्रति क्विंटल पर की जाएगी.

यह भी पढ़े : आज का सरसों का भाव

अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार किसानों की आय को डेढ़ गुना बढ़ाएगी. उन्होंने बताया कि रबी की प्रमुख फसलों पर पिछले साल की तुलना में तिलहन और सरसों में 200 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर पर 425 रुपये प्रति क्विंटल, गेंहू पर 150 रुपये, जौ पर 115 रुपये, चना 105 रुपये और सूरजमुखी पर 150 रुपये प्रति क्विंटल MSP बढ़ा दिया गया है.

क्या होता है न्यूनतम समर्थन मूल्य?

दरअसल, किसानों को फसलों का उचित दाम मिलने के लिए सरकार ने MSP की व्यवस्था शुरू की गई थी. इसके तहत सरकार फसलों की एक न्यूनतम कीमत तय करती है, इसे न्यूनतम समर्थन मूल्य कहते हैं. इस व्यवस्था का फायदा यह है कि अगर कभी फसलों की बाजार कीमत गिर भी जाती है, तब भी केंद्र सरकार इस एमएसपी पर ही किसानों से फसल खरीदती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!