रेलवे के 11 लाख कर्मियों को मिला दीवाली का तोहफा, सरकार ने किया बोनस का ऐलान

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने बुधवार यानी आज 18 अक्टूबर को रेलवे कर्मचारियों को दिपावली से पहले तोहफा दिया है. बता दे रेलवे कर्मचारियों को उनके 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा. सरकार के इस कदम से राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के 11.07 लाख से ज्यादा नॉन-गजेटेड कर्मचारियों को फायदा होगा. ये फैसला आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है.

Anurag Thakur

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी पात्र नॉन-गजेटेड रेलवे कर्मचारियों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस (PLB) को मंजूरी दे दी है.

इस फैसले से रेलवे के आरपीएफ और आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर, ट्रैक मेंटेनर्स, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंटमैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य ग्रुप ‘C’ स्टाफ को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे विभाग के 11 लाख 07 हजार 340 नॉन गजेटेड कर्मचारियों के लिए 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस देने का फैसला लिया गया है. इस पर 1,969 करोड़ रुपए खर्च होंगे. बता दे यह प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस साल 2010-2011 से दिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!