SSC GD कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट के नियमों में हुआ बदलाव, अब मिलेगा दौड़ के लिए ज्यादा समय

नई दिल्ली | SSC GD के पदों पर नियुक्तियां होने जा रही है. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है. इस भर्ती से SSC GD कांस्टेबल के 26146 पदों कों भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन 24 नवंबर से शुरू हो चुके हैं जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तय की गई है. इस भर्ती के माध्यम से बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा.

SSC

इन पदों पर होगी भर्ती

इन पदों में BSF के 6174,CISF के 1,1025, CRPF के 3,337, SSB के 635, ITBP के 3,189, असम राइफल्स के 1,490, SSF के 296 पद हैं. पुरुषों के कुल 2,3347 पद हैं और महिलाओं के कुल 2799 पद है. पुरुषों में 9626 पद और महिलाओं में 1,183 पद अनारक्षित हैं. वहीं, पुरुषों में 3,334 पद एससी, 2,354 एसटी, 4,776 ओबीसी, 3,257 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए है जबकि महिलाओं में 408 पद एससी, 248 पद एसटी, 584 ओबीसी, 376 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं.

फिजिकल टेस्ट के नियमों में हुआ बदलाव

ऐसे में आपको बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. कुछ अभ्यर्थियों के लिए दौड़ के नियम आसान हो गए है. लद्दाख के पुरुष अभ्यर्थियों को इस बार 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 800 मीटर की दौड़ करनी होगी. वहीं, पहले की भर्तियों में जो रूल थे उसके मुताबिक पुरुष अभ्यर्थियों को साढ़े 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती थी और महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होती थी.

इस प्रकार बनेगी फाइनल लिस्ट

देश के अन्य क्षेत्रों के लिए फिजिकल टेस्ट के नियम वहीं रहेंगे. लद्दाख को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ व महिला उम्मीदवारों को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी. जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को आयोजित होगी.

परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा और परीक्षा में 80 सवाल आएंगे. पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. अगर फाइनल लिस्ट की बात करें तों PET व PST में पास होने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम लिस्ट बनाई जाएगी. आपको बता दें कि PET और PST सिर्फ क्वालीफाई नेचर के होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!