त्योहारी सीजन पर आमजन को महंगाई का झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन में आमजन को महंगाई का झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए महीने की शुरुआत यानि आज 1 अक्टूबर से लाखों एलपीजी उपभोक्ताओं को महंगाई का डोज दिया है. आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 209 रुपये बढ़ जाएगी.

Gas Cylinder

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,731.50 रुपये हो जाएगी. वहीं कोलकाता में ये दाम 1,839.50 हुए हैं. इसके अलावा मुंबई में 1,684 और चेन्नई में 1,898 रूपए कीमत हो गई हैं.

बता दें अकसर तेल विपणन कंपनियां प्रत्येक महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में संशोधन करती हैं. सूत्रों के अनुसार, आज यानि 1 अक्टूबर 2023 से एक बार फिर इनमें बदलाव किया गया है. इस बार कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को 209 रुपये बढ़ाया गया है. यह नई दर आज 1 अक्टूबर से प्रभावी हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!