CTET 16 और 17 दिसंबर की परीक्षाएं स्थगित, जाने क्या रहा कारण

नई दिल्ली ।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा केंद्रीय अध्यापक योग्यता टेस्ट ( CTET) ऑनलाइन माध्यम से 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होना था.

Central Teacher Eligibility Test CTET

M/s TCS लिमिटेड की तरफ से यह बताया गया कि 16 दिसंबर 2021 को फर्स्ट शिफ्ट का पेपर अच्छी तरीके से आयोजित किया गया जबकि दूसरी शिफ्ट का पेपर तकनीकी कारणों के कारण आयोजित नहीं हो सका. उम्मीदवारों को इस परीक्षा के स्थगित होने के बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिली. हालांकि उम्मीदवार अपनी परीक्षा केंद्रों पर भी पहुंच गए थे और अपने अपने सीटों पर भी बैठ गए थे लेकिन आवेदकों को प्रश्न पत्र ही उपलब्ध न हो सका. अज्ञात कारणों के कारण सर्वर डाउन हो गया.

इन सभी को देखते हुए 16 दिसंबर 2021 2nd शिफ्ट का पेपर तथा 17 दिसंबर 2021 को पहली तथा दूसरी शिफ्ट  का पेपर स्थगित कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों का पेपर 17 दिसंबर 2021 को होना था उन्हें उनके पेपर स्थगित होने की सूचना ईमेल या मैसेज के माध्यम से दे दी गई है तथा जिन उम्मीदवारों को अभी तक यह सूचना नहीं मिली है उन्हें शाम तक मिल जाएगी. M/s TCS की तरफ से उम्मीदवारों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया गया है. अब यह परीक्षाएं सोमवार 20 दिसंबर 2021 से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित होंगी. उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा के अनुसार परीक्षा केंद्रों के लिए सूचित कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!