Cyclone Dana Update: 25 अक्टूबर को तबाही मचाने को तैयार साइक्लोन दाना, 6 राज्यों में होगा असर; 10 लाख लोग किए जा रहे शिफ्ट

नई दिल्ली, Cyclone Dana Update | 24 अक्टूबर की आधी रात या 25 अक्टूबर को सुबह अंडमान सागर से उठा चक्रवर्ती तूफान ‘दाना’ पुरी तट से टकरा जाएगा. इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान बताया गया है. Cyclone Dana तेजी से बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है. एहतियात के तौर पर 3000 से ज्यादा पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली से फरीदाबाद- पलवल- सोहना जाने के लिए आज से शुरू हुआ नया हाइवे, बचेगा 2 घंटे का समय

cyclone chakrwat

10 लाख से ज़्यादा लोगों को किया जा रहा शिफ्ट

होटल मालिकों ने बुकिंग रोक दी है, 14 जिलों के स्कूल कॉलेज की 25 अक्टूबर तक की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. कर्मचारियों के भी अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. पुरी के जगन्नाथ मंदिर के पुजारी रामकृष्ण प्रतिहारी द्वारा श्रद्धालुओं से 25 अक्टूबर तक मंदिर में नहीं आने की अपील की गई है. वहीं दूसरी तरफ उड़ीसा में 150 और बंगाल में 198 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  Gold Price: देवउठनी एकादशी के दिन आई सोने और चांदी की कीमतों में कमी, ये रही मुख्य वजहें

6 राज्यों में होगा असर

ऐसा माना जा रहा है कि इस Cyclone Dana का 6 राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु- पुडुचेरी में असर देखने को मिलेगा. यहाँ गरज- चमक और बिजली के साथ भारी बरसात की संभावना बताई गई है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है. कर्नाटक में तूफान से पहले ही बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं. प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नज़र आ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit