दिल्ली सरकार की दिव्यांगों को बड़ी सौगात, ऐसे लोगों को मिलेगी 5 हजार रूपए महीना पेंशन

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने त्योहारी सीजन पर दिव्यांगजनों को बड़ी सौगात दी है. CM आतिशी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि विशेष उच्च योग्यता वाले दिव्यांग व्यक्तियों को 5 हजार रुपये महीना वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी. कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में चुनावों से ठीक पहले मची राजनीतिक हलचल, 5 बार के MLA ने कांग्रेस छोड़ थामा AAP का दामन

Atishi Marlena

दिल्ली बना पहला राज्य

दिल्ली की AAP सरकार में समाज कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा करते हुए कहा कि ऐसा करने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है. उन्होंने बताया कि जिनके पास 60% से अधिक दिव्यांगता की पुष्टि करने वाला मेडिकल सर्टिफिकेट होगा, वह 5 हजार रूपए महीना पेंशन लेने का हकदार होगा. जल्द ही, पात्र व्यक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को बड़ी सौगात: दिल्ली से करनाल के बीच दौड़ेगी रैपिड मेट्रो, 17 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली सरकार 1.20 लाख दिव्यांगों को मासिक पेंशन देती है. इसमें वे दिव्यांग शामिल हैं, जिनके पास 42% से अधिक दिव्यांगता का मेडिकल सर्टिफिकेट है. उन्हें हर महीने सरकार से 2,500 रूपए महीना पेंशन मिलती है.

10 हजार दिव्यांग होंगे लाभान्वित

उन्होंने बताया कि अब हमारी सरकार ने विशेष उच्च योग्यता वाले दिव्यांगों के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है. इस फैसले से 10 हजार दिव्यांग व्यक्ति लाभान्वित होंगे. दिल्ली सरकार ने इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit