DDA लाया दिल्ली में प्लाट व दुकान खरीदने वालों के लिए शानदार योजना, 6 नवंबर तक करवाए रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली | यदि आप भी देश की राजधानी नई दिल्ली में घर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. बता दे कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से दिल्ली वासियों के लिए एक शानदार योजना बनाई गई है. इस योजना के जरिए लोगों को प्राइम प्लॉट, बनी बनाई दुकान, मोबाइल टावर सहित अन्य संपत्तियां घर बैठे ही आसानी से मिलने वाली है.

Flats

इन सभी के लिए अगले 3 महीनों में नीलामी की जाएगी. वहीं, DDA के अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इन संपत्तियों की ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी. इसके लिए 7 से 9 नवंबर 3 दिन निर्धारित किए गए हैं. इस प्रक्रिया को सार्वजनिक सुविधा के लिए समूहीकृत किया गया है.

इन जगहों पर खरीद सकते है प्लॉट या दुकाने

शहरी निकाय की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि डीडीए ने 50 संस्थागत भूखंडों के लिए बोलियों को आमंत्रित किया है जिनमें लीजहोल्ड आधार पर 20 धार्मिक स्थल, 12 औद्योगिक भूखंड, 46 आवासीय भूखंड, 2 समूह आवास भूखंड, 28 वाणिज्यिक भूखंड और रोहिणी में फ्रीहोल्ड आधार पर 19 छोटे आकार के आवासीय भूखंड शामिल हैं. इसके अलावा, वार्षिक लाइसेंस शुल्क पर 2 सीएनजी/ हरित ईंधन साइट और चार गैस गोदामों, 145 फ्रीहोल्ड दुकानों, 13 फ्रीहोल्ड जनक प्लेस दुकानों, 15 कियोस्क, 16 मोबाइल टॉवर साइट और मासिक लाइसेंस शुल्क पर 105 समारोह स्थलों के लिए भी बोलियां आमंत्रित की गई है.

इस प्रकार योजना के जरिए पूरा किया जाएगा कार्य

वहीं, अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मेगा ई नीलामी में प्राइम प्लॉट, सीएनजी साइट, बनी बनाई दुकानों, मोबाइल टावर साइट और अन्य के लिए 6 नवंबर तक आप पंजीकरण करवा सकते हैं. DDA ने नागरिक सुविधा केंद्र, विकास सदन में अपने कार्यालय समाधान और संभावित बलियो के डिजिटल हस्ताक्षर व पंजीकरण आदि सभी कामों के लिए एक हेल्प डेस्क की भी स्थापना कर दी है. सभी लोग सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 11 से शाम 5 बजे के दौरान किसी भी सहायता के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं.

जानकारी देते हुए बताया गया कि समारोह स्थलों, मोबाइल टावर, साइट सीएनजी हरित ईंधन सीटों आदि की बोली 7 नवंबर को होगी. वहीं, आवासीय और छोटे आकार के आवासीय भूखंडों के लिए 8 नवंबर को बोली लगाई जाएगी. इसके अलावा, वाणिज्य और समूह आवास भूखंडों, जनक प्लेस और निर्मित दुकानों के लिए 9 नवंबर को बोली लगाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!