हरियाणा- दिल्ली से राजस्थान के रण रणथम्भौर नेशनल पार्क का सफर होगा आसान, यहाँ देखे पूरा रूट मैप

नई दिल्ली | केन्द्र की मोदी सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर देशभर में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से राजस्थान के रणथम्भौर नेशनल पार्क जाना आसान हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के लालसोट से लेकर सवाई माधोपुर तक करीब 90 किलोमीटर हिस्से का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अगले महीने की शुरुआत में इस एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का आवागमन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Express Way

अभी दौसा से रणथम्भौर नेशनल पार्क जाने में करीब सवा 2 घंटे का समय लगता है, लेकिन एक्सप्रेसवे के ऑपरेशनल होने के बाद यह दूरी लगभग एक घंटा में पूरी हो सकेगी. गुरुग्राम से रणथम्भौर नेशनल पार्क की मौजूदा समय में दूरी करीब 315 किमी है. इसमें मुंबई एक्सप्रेसवे पर लालसोट तक की दूरी करीब 231 किमी शामिल है, जो करीब सवा 2.15 घंटे तक पूरी होती है. इसके बाद, एक्सप्रेसवे से NH- 148N पर वाहन चढ़ते हैं. ऐसे में करीब 84 किमी की दूरी तय करने में करीब सवा 2 घंटे का समय लग जाता है.

लालसोट से सवाई माधोपुर तक दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के ऑपरेशनल होने के बाद यह दूरी 45 मिनट से एक घंटे में तय हो जाएगी. इस पर वाहन 120 किमी प्रति घंटा के हिसाब से रफ्तार भरेंगे. NH- 148A पर वाहन अभी करीब 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर दौड़ते हैं. इसकी चौड़ाई कम होने के कारण अक्सर इस नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक जाम भी लग जाता है.

लालसोट से सवाई माधोपुर तक मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण अंतिम चरण में है. फिनिशिंग वर्क चल रहा है. अगले महीने इस एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक आवागमन शुरू होने की पूरी उम्मीद है- डीके चौधरी, प्रॉजेक्ट डायरेक्टर, NHAI

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!