आगामी एकादशी पर भी खाटू श्याम मंदिर के कपाट रहेंगे बंद, श्रद्धालुओं के लिए जारी किए ये आदेश

नई दिल्ली | आगामी एकादशी में खाटू श्याम मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. इस लेकर बकायदा सीकर के जिला प्रशासन ने पत्र जारी कर आदेश दिए हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानी ना है. साथ ही, पत्र में कुछ ऐसे भी आदेश दिए गए हैं जिसे जानकर श्रद्धालु मायूस हो सकते हैं.

khatu shyam ji

पत्र में कही ये बातें

सीकर के जिलाधिकारी ने पत्र में कहा है कि खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए होटल, धर्मशालाएं आदि अगर बुक हैं तो उसकी बुकिंग अब नहीं की जा सकती है. यानी कि उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बुकिंग एकादशी से पहले नहीं होनी चाहिए. ऐसा करने के लिए जिलाधिकारी का तर्क है कि अगर श्रद्धालु होटल और धर्मशाला में रहेंगे तो आसपास गंदगी फैल सकती है.

इससे व्यवस्था खराब हो सकती है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर रोड पर ट्रैफिक जाम होता है तो इसकी जिम्मेदारी वह खुद होंगे. उन्होंने कहा है कि शहर में गंदगी और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

एकादशी के बाद व्यवस्था हो जाएगी सामान्य

बता दें कि खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए कई राज्यों से लोग दूर-दूर से आते हैं. ऐसे में वह दर्शन करने से पहले ही होटल और धर्मशाला में ऑनलाइन बुकिंग करवाते हैं ताकि वहां पर रुकने की व्यवस्था बन सके. अब जिला प्रशासन द्वारा इस तरह का फरमान जारी करने के बाद जो लोग दर्शन करने के लिए पहले रुकना चाहते हैं, उनके लिए समस्याएं हैं क्योंकि पहले रुक कर लोग आराम करते हैं. उसके बाद आगे दर्शन के लिए जाते हैं. हालांकि, एकादशी के बाद फिर से व्यवस्थाएं पहले की तरह सामान्य हो जाएंगी.

1 घंटे में कर सकेंगे 70 हजार श्रद्धालु दर्शन

वहीं, अब दावा किया जा रहा है कि हर घंटे 70 हजार श्रद्धालुओं को एक साथ खाटू श्याम के दर्शन हो सकते हैं और यह भी कहा जा रहा है कि एक दिन में कुल 15 लाख श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि अब सीकर का खाटू श्याम मंदिर ऐसा पहला मंदिर होगा, जहां पर 16 कतारें दर्शन के लिए बनाई गई हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!