दिल्ली में 12वीं पास छात्रों के लिए लगेगा रोजगार मेला, इन स्कूलों में होगा आयोजन

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से इस शैक्षणिक सत्र 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली सरकार के अधीन शिक्षा निदेशालय द्वारा ऐसे स्टूडेंट्स के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि NSQF सब्जेक्ट्स के साथ वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है.

JOB

बता दें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा 251 स्कूलों में ‘कौशल शिक्षा’ के तहत राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) संचालित किया जा रहा है. समग्र शिक्षा के तहत माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर स्कूल चलाए जा रहे हैं. इन स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा शुरू करने का उद्देश्य शिक्षित करने के साथ ही स्टूडेंट्स के लिए भविष्य में रोजगार का रोड़ मैप तैयार करना है.

4 बैच में लगेगा रोजगार मेला

शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र 2021-22 में स्टूडेंट्स को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा निदेशालय की व्यवसायिक शाखा द्वारा सभी जिलों के स्कूलों के लिए 4 बैच में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिन स्कूलों को रोजगार मेले के लिए चयनित किया गया है उनमें सर्वोदय कन्या विद्यालय जनकपुरी, सर्वोदय कन्या विद्यालय कालकाजी व सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर-1 कालकाजी और सर्वोदय विद्यालय सेक्टर-3 रोहिणी शामिल हैं.

शिक्षा निदेशालय के अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन और काम की दुनिया के बारे में स्टूडेंट्स को उन्मुख करने के लिए ‘नौकरी तैयारी सप्ताह’ , कौशल से कुशल की और आयोजित करना है. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह स्टूडेंट्स को आवश्यक रोजगार कौशल के साथ नौकरी के लिए तैयार करने के लिए परामर्श सत्र, रिज्यूम/ पोर्टफोलियो तैयारी, मॉक इंटरव्यू शामिल होंगे. शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि रोजगार मेले के बारे में सभी 12वीं पास स्टूडेंट्स को जानकारी देना स्कूल प्रमुख की जिम्मेदारी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!