हरियाणा पंचायत चुनाव का दूसरे चरण के लिए शेड्यूल जारी, इन दिन होंगे चुनाव

चंडीगढ़, Haryana Panchayat Election | हरियाणा में पहले चरण के बाद आज स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा दूसरे चरण के पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दूसरे चरण में जिन 9 जिलों में चुनाव होंगे उनमें गुरुग्राम, रेवाड़ी, चरखी दादरी, रोहतक, सोनीपत, सिरसा, करनाल व कुरुक्षेत्र शामिल हैं. दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगी. 29 अक्टूबर को नामांकन की पड़ताल होगी और 31 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं. वहीं, 31 अक्टूबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर के लिए मतदान 9 नवंबर और पंच-सरपंच के लिए 12 नवंबर को होगा.

Haryana Panchayat Election 2022

पहले चरण में पंच-सरपंच के लिए 2 नवंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा जबकि पहले चरण में जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर का मतदान 30 अक्टूबर को होगा लेकिन इसका परिणाम सभी जिलों के साथ ही आएगा. बता दें कि हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल में तीसरे चरण में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाएं जाएंगे. राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने इसके पीछे प्रशासनिक वजह बताई है.

8 नवंबर के बाद होंगे तीसरे चरण के चुनाव

हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल में 8 नवंबर के बाद चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को है. दूसरे चरण में मतदान 9 अक्टूबर और 12 नवंबर को है. चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि पार्टियों के सिंबल आरक्षित रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!