दिल्ली में फिर शुरू हुई फरिश्ते योजना, लोगों की जिंदगी बचाने में मिलेगी मदद

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. यहां केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के साथ 2 बड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ‘मुख्यमंत्री जय भीम योजना’ और ‘फ़रिश्ते योजना’ को फिर से शुरू कर रही है.

यह भी पढ़े -  Gold Price: देवउठनी एकादशी के दिन आई सोने और चांदी की कीमतों में कमी, ये रही मुख्य वजहें

Atishi Marlena

क्या है फ़रिश्ते योजना?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने फ़रिश्ते योजना को फिर से हरी झंडी दिखा दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने फ़रिश्ते योजना को बंद करवा दिया था, लेकिन अब हमारी सरकार ने इस योजना को दोबारा चालू कर दिया है.

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को किसी भी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा और भर्ती कराने वाले शख्स से किसी भी तरह के सवाल- जवाब नहीं किए जाएंगे. इसके साथ ही, घायल व्यक्ति के इलाज में होने वाले सारे खर्चे को दिल्ली सरकार वहन करेगी. इस योजना की वजह से अब तक हमारी सरकार 26 हजार से ज्यादा लोगों की जान बचा चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit