Agriculture Machinery: किसानों को तोहफा! कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है 50 से 80% तक सब्सिडी

नई दिल्ली । एक समय था जब किसानों को खेती करने के लिए जानवरों पर निर्भर रहना पड़ता था और फसल की रोपाई से लेकर उनकी कटाई तक के लिए भी मजदूरों का सहारा लेना पड़ता था लेकिन आज के आधुनिक युग में खेती करने के इतने आधुनिक यंत्र आ गए हैं. इन यंत्रों के बिना अब खेती की कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं.

tractor

हालांकि अधिकतर किसान इस हालत में नहीं है कि वो इन आधुनिक कृषि यंत्रों को खरीद सके. ऐसे में इन किसानों को राहत देते हुए केन्द्र सरकार ने इनके लिए स्माम योजना (SMAM YOZNA) चलाई है. इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सरकार द्वारा 50 से 80% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है.

बता दें कि सभी किसानों तक कृषि यंत्रों की पहुंच नहीं होने के चलते उनके सामने फसलों की बिजाई और कटाई की समस्या रहती है. ऐसे में उन्हें किराए पर कृषि यंत्र मंगवाने पड़ते हैं या फिर मजदूरों का सहारा लेना पड़ता है. ऐसे में फसलों पर खर्चा अधिक बढ़ जाता है और उन्हें आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में सरकार की यह योजना गरीब और आर्थिक दृष्टि से कमजोर किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है.

स्माम योजना के लिए पात्रता

•भारत देश का निवासी कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठाने का हकदार हैं.

•इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा, जिन्होंने इससे पहले केंद्र की अन्य किसी दूसरी योजना से सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हो.

•महिला किसानों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी.

•अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों को भी इसमें प्राथमिकता के आधार पर सब्सिडी दी जाएगी.

 

कैसे करें आवेदन

• स्माम योजना की अधिकारिक वेबसाइट https:// agrimachinery.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें.

•रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर सामने आ जाएगा. इस पेज पर अपने राज्य का चयन करें और आधार नंबर भरें. आधार नंबर भरते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा.

•फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जिला, Email ID आदि भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें.

• इस तरह स्माम योजना में उपकरणों पर सब्सिडी के लिए आपकी आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ये Documents रखें साथ

आवेदन फॉर्म भरते समय किसान के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण- पत्र, खेत के कागजात जैसे खसरा, खतौनी नंबर, बैंक अकाउंट की कॉपी, आवेदक का आईडी प्रूफ जरुर होना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!