G20 शिखर सम्मेलन के लिए IGI एयरपोर्ट ने रद्द की 160 उड़ानें, दिल्ली में 3 दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन 9 व 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इसकी तैयारी राजधानी में जोर- शोर से चल रही है. इसी को लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने कई उड़ानों को कथित तौर पर रद्द कर दिया है. इस शिखर सम्मेलन के चलते 8 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 160 उड़ाने रद्द रहेगी. इसको लेकर एयरपोर्ट ने अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए हैं.

FLIGHT AIR INDIA

एयरलाइंस ने फ्लाइट्स रद्द करने के लिए भेजा था प्रस्ताव

आईजीआई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) को 9 और 10 सितंबर के लिए एयरलाइंस की ओर से अनुरोध भेजा गया. और जी20 शिखर सम्मेलन में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो इसलिए 80 प्रस्थान करने वाली और 80 आने वाली घरेलू उड़ानों को रद्द करने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, सबकुछ सामान्य रहेगा.

G20 में मेजबान के रूप में भारत पर गर्व: DIAL

डीआईएएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमें G20 शिखर सम्मेलन 2023 के मेजबान के रूप में भारत की भूमिका पर बहुत गर्व है. उड़ानों को रद्द करने की वर्तमान सूचना का विमान की पार्किंग से कोई संबंध नहीं है. हमने पहले ही आवश्यक पार्किंग प्रदान कर रखी है. हालांकि, हम मानते हैं कि इन रद्द की गई फ्लाइट्स के कारण लगभग 80 आगमन और 80 प्रस्थान प्रभावित हो सकते हैं. हम यात्रीयों के लिए किसी भी असुविधा को कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए मांगी मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के लोगों से अनुरोध किया कि वे अगले महीने यहां कई विश्व नेताओं की उपस्थिति के कारण होने वाली असुविधा के बावजूद आगामी जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में मदद करें. पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन की व्यवस्थाओं के कारण लोगों को होने वाली असुविधा के लिए लोगों से माफी मांगी.

दिल्ली में तीन दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी

इस बीच दिल्ली पुलिस की सभी बटालियन आवश्यकता के अनुसार व्यापक सुरक्षा प्रदान करने की व्यवस्था कर रही है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी G20 के 18 राष्ट्रीय अध्यक्षों और सरकार शिखर सम्मेलन के लिए तैयार है. राष्ट्रीय राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक केंद्र सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर भारत का सुप्रीम कोर्ट भी 8 सितंबर को बंद रहेगा.

प्रगति मैदान में नव उद्घाटन आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा और नई दिल्ली जिले में बैंक, वित्तीय संस्थान, वाणिज्य प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!