AI में बनाना चाहते है करियर तो जानिए ये टॉप 5 ऑप्शन, जाने किसमें मिलेगी हाई सैलरी

नई दिल्ली, Best Career Options in AI | ज्यादा लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI के बारे में कुछ अधिक जानकारी नहीं है. फिलहाल, यह दौर ऐसा है जब बिना एआई के कोई काम ही नहीं होता फिर चाहे वो पढ़ाई हो या जॉब. समय के साथ इसकी मांग में भी वृद्धि हो रही है. इसी को देखते हुए आज बहुत से छात्र एआई में अपना करियर बनाने के लिए बढ़ रहे है. मशीन लर्निंग जैसे कॉन्सेप्ट वैसे तो बेहद पुराने है मगर  इनमें एआई के आ जाने से बहुत कुछ बदल गया हैं और ये लोगों की टॉप करियर ऑप्शन बनकर उभरा है.

AI

आइये आपको इस क्षेत्र के कुछ बढ़िया करियर ऑप्शन की जानकारी देते है. आप अपने इंट्रेस्ट और जरूरत के अनुसार किसी भी विकल्प को चुन सकते है.

डाटा साइंटिस्ट: मुख्य रूप से इनका काम बड़े स्तर का डाटा एकत्रित करना होता है और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इन्हीं को मिलती है. रॉ डाटा को हर तरह से प्रयोग करने में सहायता करते हैं और प्रतिस्पर्धा के इस युग में कंपनी को आगे बढ़ने में सहायक होते है. फूड डिलीवरी एप्लीकेशन इन्हीं में से है. आपके पीछे के इतिहास से ये आगे की सलाह दे देते हैं. डाटा साइंस, कंप्टूयर साइंस या संबधित फील्ड में बैचलर और मास्टर कोर्स किया जा सकता है. एंट्री लेवल पर ही इस फील्ड में आप साल में 5 से 7 लाख रुपये तक कमा सकते है.

एआई इंजीनियर: इन्हें प्रॉब्लम सॉल्वर कहना सही होगा. ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के अलग- अलग मॉडलों का परीक्षण करते हैं और उनके काम को इफेक्टिव बनाते हैं. ये मशीन लर्निंग का यूज़ करते हैं और काम के एआई मॉडल बनाते हैं. इनकी बहुत मांग रहती हैं और एक अच्छे एआई इंजीनियर शुरुआत में साल के 6 लाख रुपये तक कमा सकता है.

मशीन लर्निंग इंजीनियर: ये सेल्फ रनिंग सॉफ्टवेयर बनाने और डिजाइन करने के विशेषज्ञ होते हैं. इस फील्ड में आने वाले एप्लीकेशंस को समझना हो तो चैटबोट, वर्चुअल असिस्टेंट, ड्राइवरलेस कार, ट्रैफिक प्रिडिक्शन आदि को समझा जा सकता है. समय के साथ इनके उपयोग में भी इज़ाफ़ा हुआ है. इस फील्ड में जाने के लिए आप कंप्यूटर साइंस, डेटा प्रोग्रामिंग और मैथ्स बैकग्राउंड से होने चाहिए. इस क्षेत्र में भी शुरुआत में साल के 4 से 5 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं.

एआई रिसर्च साइंटिस्ट: इनका मेन काम यह देखना होता है कि एक मशीन कैसे आपके काम को आसानी से और अच्छी तरह कर सकती है. ये एलगॉरिथ्म भी बनाते हैं जो डाटा एनालाइज करने और पैटर्न समझने में सहायक होता है. ये हेल्थकेयर, फाइनेंस, मार्केटिंग, इंश्योरेंस और रिटेल जैसे क्षेत्रों में काम करते हैं. इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति  साल में 4 से 5 लाख रुपए कमा सकता है.

रोबोटिक्स इंजीनियर: इनका काम ऐसे रोबोट बनाना होता हैं जो सारे काम कर सकें. इनके इस्तेमाल के वक़्त इंसानों की आवश्यकता ना हो और ये सिर्फ कमांड पर काम करें, ऐसा इन्हें बनाया जाता है. ये कामों को सरल भी कर देते हैं. ड्रोन इसी का उदाहरण है. इसके लिए आपके पास कंप्यूटर इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. शुरू- शुरू में आप एक साल के 4 से 5 लाख रुपये तक इस क्षेत्र से कमा सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!