Indian AirForce ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम किया घोषित, यहाँ से ऐसे करें चेक

नई दिल्ली | इंडियन एयरफोर्स (Indian AirForce) ने अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के तहत अग्निवीर पदों पर होने वाली भर्ती के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट एयरफोर्स की अधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज किया गया है. इंडियन एयरफोर्स ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है.

indian airforce iaf

इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

इसके अनुसार, 24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आयोजित 01/2022 अग्निवीर वायु 01/2022 का रिजल्ट जारी किया गया है. भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार login कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा इस रिजल्ट को शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS और EMAIL पर भेजा गया है.

ऐसे में जो उम्मीदवार Phase-1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर अपना वायु सेना अग्निपथ परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी.वहीं अग्निवीर परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट देख सकते हैं.

रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय वायु सेना अग्निपथ भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट – agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद, होमपेज पर ‘ Candidate Login’ टैब पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
  • Login करने के बाद ईमेल आइडी और पासवर्ड डालें.
  • इसके बाद, आपका IAF अग्निवीर परिणाम 2022 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. अब भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
  • इसके अलावा, अगर कोई कैंडिडेट्स इस भर्ती परीक्षा परिणाम या भर्ती से संबंधित कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो वे https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर विजिट कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!