होली से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा झटका, 400 ट्रेंने कर दी कैंसिल; यहाँ देखे लिस्ट

नई दिल्ली | यदि आप भी अपने घर से दूर किसी दूसरे राज्य में रहते हैं और होली के मौके पर अपने घर जाने का प्लान बना रहे थे तो आज की यह खबर आपके लिए है. इस खबर को सुनकर आप काफी दुखी होने वाले हैं. बता दें कि होली का त्यौहार बस आने ही वाला है और अपने घरों से दूर पैसा कमाने आए लाखों लोग परिवार के पास जाने की तैयारियों में लगे हुए थे.

Indian Railway Train

इसी बीच सबसे ज्यादा आपाधापी ट्रेनों में एक सीट को लेकर लगी हुई थी परंतु रेलवे ने इस जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. रेलवे की तरफ से 400 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.

रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा झटका

रेलवे की तरफ से 407 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में गोरखपुर से छपरा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल, चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी से कोलकाता के बीच चलने वाली एक्सप्रेस और नई दिल्ली से गया के बीच चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. रेलवे के इस फैसले से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल में रेल यात्रा ज्यादा प्रभावित हुई है. पंजाब और नई दिल्ली आने जाने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी अब नहीं चलेंगी.

इस प्रकार देखें कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट

भारतीय रेलवे की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि 53 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. वहीं, 25 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है. रेलवे के इस फैसले से लाखों लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है. एक तरफ जहां वे होली के मौके पर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे, अब वह अपने घर परिवार के पास नहीं जा पाएंगे.

यदि आप भी होली की छुट्टियों में अपने परिवार से मिलने जा रहे थे तो आप एक बार रेलवे की कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट अवश्य चेक कर लें. इसके लिए आप indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं. वहां आपको ट्रेन की लिस्ट मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!