दिल्ली मेट्रो ने समय में किया बदलाव, गणतंत्र दिवस को लेकर बनाया यह स्पेशल रूट प्लान

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली मेट्रो ने ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया है. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो ट्रेनों की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ओर से यह भी बताया गया है कि सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी. हालांकि, इसके बाद मेट्रो ट्रेनें अपने पहले के समय के अनुसार चलेंगी.

Metro Train

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की ओर से भी सुरक्षा की अहम तैयारियां की गई हैं. केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर केवल परेड के लिए आमंत्रित लोगों या टिकट धारकों को दोपहर 2 बजे तक बोर्डिंग और डी- बोर्डिंग की अनुमति दी गई है.

इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ई- निमंत्रण कार्ड या ई- टिकट है, उन्हें स्टेशन पर सरकार द्वारा दिया गया निमंत्रण पत्र दिखाने पर कूपन दिया जाएगा. इस कूपन के माध्यम से यात्रा ड्यूटी मार्ग तक पहुंचने के लिए केवल केंद्रीय सचिवालय या उद्योग विहार स्टेशन से बाहर निकला जा सकता है. यही कूपन इन दोनों स्टेशनों से वापसी के लिए भी मान्य होगा.

अधिकारियों ने आगे कहा है कि जिन यात्रियों की एंट्री 1 से 9 और 6और V2 तक निमंत्रण पत्र पर अंकित होगी, उन्हें उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. इसी तरह जिनके कार्ड पर 10 से 24 और वीएन लिखा होगा उन्हें केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा.

इस वजह से लिया फैसला

डीएमआरसी ने लोगों से कहा है कि पीक आवर्स के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशनों पर कतारें लंबी हो सकती हैं. सीआईएसएफ की टीम दिल्ली मेट्रो पर कड़ी निगरानी रख रही है. मेट्रो ने लोगों से सुरक्षा जांच में सहयोग की अपील की है. डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि गणतंत्र दिवस पर लोगों को अपने कर्तव्य पथ तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!