जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच अगले साल से शुरू होगी मेट्रो, यहाँ पढ़े ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली | फेज 4 में निर्माणाधीन कॉरिडोर के जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच अगले साल जुलाई से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. यह कॉरिडोर फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर का हिस्सा होगा, जिसकी लंबाई करीब ढाई किलोमीटर होगी.

Delhi Metro Train

कोरोना के कारण निर्माण कार्य हुआ था प्रभावित

बता दें कि डीएमआरसी चौथे चरण में तीन मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कर रही है, जिसमें 28.92 किमी लंबा जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर, मजलिस पार्क-मौजपुर (12.55 किमी), तुगलकाबाद-एयरोसिटी (23.65 किमी) शामिल हैं. चरण चार की परियोजनाओं पर काम दिसंबर 2019 में शुरू हुआ और दिसंबर 2024 में पूरा होना था लेकिन कोरोना के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ.

पेड़ काटने की नहीं मिली थी अनुमति

इसके अलावा पेड़ काटने की अनुमति मिलने में देरी और भूमि अधिग्रहण में बाधा के कारण भी परियोजनाओं में देरी हुई. इसके चलते चरण चार का यह प्रोजेक्ट अब मार्च 2026 में पूरा होगा. लेकिन जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच अंडरग्राउंड कॉरिडोर के लिए सुरंग का काम पहले ही पूरा हो चुका है. इस पर मेट्रो ट्रैक आदि का काम चल रहा है.

यह कॉरिडोर वर्तमान पिंक लाइन (बॉटैनिकल गार्डन-जनकपुरी पश्चिम) का हिस्सा है. जुलाई में जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क तक परिचालन शुरू होने पर पिंक लाइन पर बॉटनिकल गार्डन से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक सीधे मेट्रो उपलब्ध होगी.

चौथे चरण में होगा ये कार्य

इसके बाद चौथे चरण में मार्च 2025 में मौजपुर से मजलिस पार्क के बीच मेट्रो परिचालन शुरू होगा. यह दिल्ली का पहला डबल डेकर कॉरिडोर होगा. चरण चार के तीन गलियारे अभी भी लंबित हैं. जिसमें इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर-सकेज जी ब्लॉक और रिठाला-नरेला कॉरिडोर शामिल हैं.

इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर-सकेज जी ब्लॉक का प्रोजेक्ट केंद्र सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रहा है. रिठाला-नरेला कॉरिडोर को हरियाणा के कुंडली तक बढ़ाने का प्रस्ताव है. जल्द ही इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी- विकास कुमार, प्रबंध निदेशक, डीएमआरसी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!