UP के जेवर एयरपोर्ट की हरियाणा और दिल्ली- NCR से कनेक्टिविटी के लिए बनेगा नया कॉरिडोर, ये रहेगा रूट

नई दिल्ली | UP के नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में नया कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए पलवल के पेलक से पलवल- अलीगढ़ स्टेट हाइवे को चौड़ा कर नेशनल हाइवे का दर्जा दिया जाएगा. यह जेवर के निकट से गुजरेगा, जो यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए एयरपोर्ट तक कनेक्ट हो जाएगा.

Express Way

वहीं, पेलक में बाईपास बनाकर इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (KGP) से कनेक्ट किया जाएगा. इसके लिए यहां इंटरचेंज बनाया जा रहा है. KGP से मोहना के निकट यह फरीदाबाद से एयरपोर्ट तक बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो जाएगा. इस तरह यह एक पूरा कॉरिडोर बन जाएगा.

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश

डिप्टी कमिश्नर नेहा सिंह ने बताया कि इस संबंध में जमीन अधिग्रहण के लिए NHAI ने प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 134 D अलीगढ़- पलवल के चौड़ीकरण व बाईपास के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की 3 (6) के अंतर्गत भूमि का अधिग्रहण होगा. NHAI के परियोजना निदेशक पीके कौशिक ने डिप्टी कमिश्नर से जमीन अधिग्रहण के लिए अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा है और इसके लिए पत्र जारी किया गया है.

फरीदाबाद को फायदा

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पेलक के निकट इंटरचेंज बनाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है. पेलक से एक बाईपास रोड इंटरचेंज तक पहुंचेगी. इस तरह पलवल- अलीगढ़ हाइवे केजीपी से जुड़ जाएगा. केजीपी से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे मोहना के निकट कनेक्ट होना है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से जेवर में बन रहे एयरपोर्ट तक जाएगा.

ऐसे में पेलक इंटरचेंज के जरिए पलवल- अलीगढ़ हाइवे मोहना के निकट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा और लोगों का एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा. इस प्लान पर काम नहीं होता तो लोगों को पेलक के बजाय पलवल जाना पड़ता. वहां से केजीपी के माध्यम से जेवर पहुंचना पड़ता. इस रूट पर सफर करने पर लोगों को अधिक समय लगता. ऐसे में इस नए मार्ग से फरीदाबाद से अलीगढ़ का सफर भी आसान होगा. लोग केजीपी पर पेलक के पास से अलीगढ़ का रास्ता पकड़ सकेंगे.

इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

दूसरी तरफ, पलवल अलीगढ़ हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग की शर्तों के अनुसार चौड़ा किया जाएगा और इसकी चौड़ाई कम से कम फोर लेन रोड के बराबर होगी. सड़क की चौड़ाई के लिए पेलक, सिहौल, मीसा, चांदहट, रहीमपुर गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी. यह जेवर के निकट हामिदपुर के निकट से गुजर रहा है. हामिदपुर से जेवर होते हुए एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे.

इस तरह एक पूरा कॉरिडोर बन जाएगा, जिसमें एक ओर केजीपी व ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से होते हुए एयरपोर्ट जा सकते हैं तो दूसरी तरफ हामिदपुर के निकट से जेवर कस्बे के पास से होकर एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं. इसके अलावा यह सड़क KMP, दिल्ली- आगरा NH और दिल्ली- वड़ोदरा- मुंबई एक्सप्रेसवे को भी कनेक्ट करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!