Google Map से पता करें किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

नई दिल्ली | मौजूदा समय में Google Map काफी जरूरी ऐप बन गया है. इसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए किया जाता है परंतु इसमें कई यूज़फुल फीचर भी दिए गए हैं. इससे लाइफ काफी आसान बन जाती है. इसमें एक फीचर ट्रैफिक जानने का भी है. इसे आप किसी रोड पर ट्रैफिक का हाल चेक कर सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको एक दूसरे फीचर के बारे में जानकारी देंगे. गूगल मैप के इस फीचर की सहायता से आप ट्रेन की Live Location को चेक कर सकते हैं.

RAIL TRAIN

गूगल मैप्स में जाने ट्रेन का रनिंग लाइव स्टेटस

बता दें कि यह फीचर भारत में भी काम करता है. यदि आपको ट्रेन का स्टेटस चेक करना है तो इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप की जरूरत नहीं है. आप गूगल मैप्स में ही लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस के बारे में आसानी से जान सकते हैं. इसका तरीका भी काफी आसान है. यहां पर आपको गूगल मैप से लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस चेक करने का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा. गूगल मैप्स के जरिए आप रास्ता जान सकते हैं परंतु इसमें एक फीचर से आप ट्रेन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.

साल 2019 में लॉन्च किया गया था यह फीचर

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में मौजूदा गूगल मैप ऐप को अपडेट करना होगा. तभी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि गूगल मैप्स के फीचर को वेयर इज़ माय ट्रेन ऐप के साथ साल 2019 में पेश किया गया था. बाद में इस ऐप को कंपनी ने खरीद लिया और इस फीचर को आप ऐप में ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको ट्रेन की देरी सहित दूसरी अन्य कई जरूरी जानकारियां भी मिल जाएंगी. सबसे पहले गूगल मैप्स को ओपन कर लें.

ऐसे करें चेक

  • इस ऐप को ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स में जाना होगा.
  • अब आपको यहां पर डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम लिखना होगा.
  • फिर आपको स्क्रीन पर ट्रेन का एक आइकन दिखेगा.
  • इस आइकन पर क्लिक करें.
  • यहां पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर डेस्टिनेशन रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों के बारे में स्क्रीन पर जानकारी मिल जाएगी,  जिससे आप आसानी से किसी भी ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!