आज से ओपन हो रहा KFin Technologies का IPO, फटाफट चेक करें प्राइस बैंड

नई दिल्ली | इस साल निवेशकों को कई कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका मिल रहा है. यदि अभी तक आप इनका फायदा नहीं उठा पाए हैं तो आज आपके पास एक बेहतरीन मौका है. कैफिन टेक्नोलॉजी का आईपीओ आज यानी कि 19 December को ओपन हो गया है. आज की इस खबर में हम आपको इस आईपीओ के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.

IPO

केफिन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ पर निवेशक 21 दिसंबर 2022 तक दाव लगा सकते हैं. इस आईपीओ के लिए 347 से 366 रूपये प्राइस बैंड तय किया गया है. कंपनी ने 40 शेयरों का एक लॉट बनाया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी पंद्रह सौ करोड रुपए जुटाना चाह रही है.

आज से ओपन हुआ इस कंपनी का IPO

इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर एलॉटमेंट 26 दिसंबर तक किए जाएंगे. वहीं, कंपनी 29 दिसंबर 2022 को मार्केट में डेब्यू कर सकती हैं. ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं है. आज सुबह से KFin Technologies का आईपीओ ग्रे मार्केट में 8 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा हैं.

इस बात का खुलासा टॉप शेयर ब्रोकर की एक रिपोर्ट में हुआ है. कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम में रविवार की तुलना में 3 रूपये का उछाल आया है. साल 2022 में 83 कंपनियों की लिस्टिंग BSE में हुई है, जिसमें 33 कंपनियां मेन बोर्ड और 50 कंपनियां बीएसई एसएमई सेंगमेंट में लिस्ट हुई.

इन 83 में से 63 की पॉजिटिव 20 कंपनियां डिस्काउंट पर लिस्ट हुई है. इस साल लिस्ट हुई 83 कंपनियों में से 68 कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, 15 कंपनियों के आईपीओ अभी भी इश्यू प्राइस के नीचे ही ट्रेड कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!