पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन नही रही, ट्विटर पर मोदी ने लिखा बेहद भावुक संदेश

नई दिल्ली | पीएम नरेंद्र मोदी की मां का निधन होने की खबर सामने आ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज सुबह निधन हो गया. हीराबेन ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में इलाज चल रहा था. पीएम मोदी ने खुद ट्विटर पर बेहद भावुक संदेश लिखते हुए मां के निधन की जानकारी दी.

PM Modi Mother

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने कहा शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.मां के निधन पर पीएम मोदी ने दूसरा में ट्वीट लिखा, “मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद जा रहे हैं.” मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.

100 साल की हो गई थीं हीराबेन

मां हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार (28 दिसंबर) को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हीराबेन इस साल 18 जून 2022 को 100 साल की हो गई थीं. मंगलवार रात (27 दिसंबर) को उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सेहत में सुधार की हुई थी पुष्टि

गुरुवार (29 दिसंबर) को अस्पताल की तरफ से बयान जारी किया गया कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.लेकिन शुक्रवार (30 दिसंबर) सुबह उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार (28 दिसंबर) दोपहर अपनी मां से मिलने दिल्ली से सीधे अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल गए. मां का हालचाल पूछने के लिए वे वहां डेढ़ घंटे रुके और तबीयत में सुधार होने पर शाम को दिल्ली लौट आए. पीएम मोदी की मां हीराबेन बेहद सादा जीवन जीती थीं. इसी साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में उन्होंने खुद जाकर वोट डाला था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!