दिल्ली- मेरठ हाईवे को GT रोड से जोड़ने की तैयारी, एनसीआर के लोगों को होगा जबरदस्त फायदा

नई दिल्ली | एनसीआर के लोगों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है. ऐसा इसलिये क्योंकि एनएचएआई अधिकारियों के निर्देश पर दिल्ली- मेरठ हाईवे को जल्द ही जीटी रोड से जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, एनएचएआई के अधिकारियों के निर्देश पर प्रवेश व निकास को लेकर थर्ड पार्टी ऑडिट का कार्य पूरा कर लिया गया. अब इस बात पर सहमति बनी है कि प्रवेश और निकास केवल क्रॉसिंग रिपब्लिक कट से पहले एक्सप्रेसवे लेन से होगा.

Highway

विशेषज्ञों की एक टीम ने किया था निरीक्षण

एनएचएआई (NHAI) ने मुख्यालय को एक्सप्रेसवे से वाहनों की निकासी लालकुआं से पहले करने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर मुख्यालय ने थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का निर्णय लिया. हाल ही में, तीसरे पक्ष से जुड़े इंजीनियरों और विशेषज्ञों की एक टीम ने निरीक्षण किया.

ट्रैफिक के दबाव और मौके पर उपलब्ध जगह को देखने के बाद इस बात पर सहमति बनी कि क्रॉसिंग से करीब 500 मीटर पहले रिपब्लिक कट (दिल्ली की तरफ) से एक- एक प्रवेश और निकास की व्यवस्था की जाए ताकि यहां एनएच से आने वाले वाहन और सर्विस लेन भी प्रवेश करेगी. इससे अनुच्छेद V प्रभावित नहीं होगा. अब थर्ड पार्टी ऑडिट से रिपोर्ट पर वित्तीय मंजूरी मिलनी है. जिसके बाद, आगे का काम शुरू होगा.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया था निरीक्षण

बता दें कि मांग के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने एक्सप्रेसवे लेन से प्रवेश और निकास बनाने का निर्देश दिया. हाल ही में, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी मौकास्थल का दौरा किया था. फिलहाल, दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों को यूपी गेट के बाद डासना में ही बाहर निकलने का विकल्प मिलता है.

इन स्थानों के लोगों को भी होगा लाभ

दूसरी तरफ, गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन भी डासना के बाद यूपी गेट पर जाकर ही एनएच से एक्सप्रेसवे लेन में प्रवेश कर सकते हैं. ऐसे में पीक आवर्स में एनएच- 9 की लेन पर जाम लग जाता है. गाइडलाइन के मुताबिक, हर एक्सप्रेसवे का एनएच से जुड़ा होना जरूरी है लेकिन इस हिस्से में पड़ने वाली जीटी रोड (एनएच- 91) एक्सप्रेसवे से नहीं जुड़ी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!