इन 8 लाख कर्मचारियों की सैलरी में हुआ तगड़ा इजाफा, जानिए कितना बढ़ा महंगाई भत्ता

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने 8 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारियों को होली का गिफ्ट दिया है. मार्च में उनकी सैलरी बढ़ कर आएगी. उनके तिमाही महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी फरवरी, मार्च और अप्रैल माह के लिए की गई है. Indian Bank Association के सर्कुलर के मुताबिक All India Average Consumer Price Index के आंकड़े आ गए हैं.

rupay

इसमें दिसंबर 2021 में नवंबर के मुकाबले Index में करीब 20 अंक की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हुई है और PO लेवल के बैंक कर्मचारी की सैलरी में 8,000 रुपए सालाना से ज्यादा का हाइक आएगा.

DA Slabs का आंकड़ा

IBA के HR डिपार्टमेंट के सीनियर एडवाइजर बृजेश्‍वर शर्मा ने बताया कि औसत CPI 8239.24 रहा है और इस हिसाब से DA Slabs का आंकड़ा 471 (8239 – 6352 = 1887/4 = 471 स्लैब) है. डीए का अंतिम तिमाही पेमेंट 434 स्लैब पर था इसलिए फरवरी, मार्च और अप्रैल 2022 तिमाही के डीए पेमेंट के लिए 37 स्लैब की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि फरवरी, मार्च और अप्रैल 2022 के महीनों के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को देय महंगाई भत्ते की दर वेतन का 32.97% होगी.

कितना होगा सैलरी में इजाफा

अगर किसी Probationary Officer (Bank PO) की मासिक सैलरी 40 हजार रुपए महीना है तो उनकी बेसिक 27,500 रुपए महीना के आसपास होगी. DA में 2.5 % से ज्‍यादा बढ़ोतरी से सैलरी पर हाइक मिलेगा.सीनियर एडवाइजर बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक Bank PO को पूरी सर्विस के दौरान 4 इंक्रीमेंट भी मिलते हैं. प्रमोशन के बाद अधिकतम बेसिक पे 42020 रुपए तक पहुंच जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!