मोदी सरकार मध्यम वर्गीय परिवारों को देगी बड़ा तोहफा, होम लोन पर शुरू होगी सब्सिडी योजना

नई दिल्ली | जल्द ही मोदी सरकार की तरफ से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए जल्द ही होम लोन पर सब्सिडी योजना की शुरुआत की जाएगी. व्यय वित्त समिति ने इस संबंध में आवास और शहरी मंत्रालय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष भी पेश किया जा सकता है.

House Home Ghar

उम्मीद की जा रही है कि वहां से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल सकती है. कुछ दिन पहले ही केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी.

मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा तोहफा

जानकारी देते हुए बताया गया था कि केंद्र सरकार की उन योजनाओं जिनका बजट आवेदन 500 करोड रुपए से ज्यादा होता है, उन्हें EFC की तरफ से मंजूरी दी जाती है. EFC की अध्यक्षता व्यय सचिव करते हैं. EFC की तरफ से रियायती होम लोन योजना के प्रस्ताव पर भी मोहर लगाई जा चुकी है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में जानकारी दी थी कि केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही गृह ऋण पर ब्याज छूट योजना की शुरुआत की जाएगी. अब इस योजना को अंतिम रूप देने की जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है. जल्द ही इस योजना के अंतिम विवरण से संबंधित जानकारी भी साझा कर दी जाएगी.

इस प्रकार उठा पाएंगे योजना का लाभ

जानकारी सामने आई है कि इस योजना की कुल लागत करीब 60,000 करोड रुपए के आसपास हो सकती है और यह 5 वर्षों के लिए होगी. इसके तहत, कम दरों पर होम लोन की पेशकश की जाएगी और ब्याज में सब्सिडी का बोझ सरकार उठाएगी. सब्सिडी 20 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपए से काम के लोन पर उपलब्ध हो सकती है. लोन राशि पर व्यक्ति को प्रतिवर्ष 3 से 6% की ब्याज छूट भी दी जाएगी. मोदी सरकार की इस योजना से शहरी क्षेत्र में रहने वाले 25 लाख लोगों को लाभ होने वाला है. यह योजना मौजूदा प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना से अलग होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!