सोने की कीमतों में आई मामूली बढ़त तो चांदी में हुई गिरावट, देखें आज के ताजा भाव

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन आरंभ हो चुका है. वहीं अब लोग सोना-चांदी खरीदने की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि त्योहार के सीजन में लोग सोना-चांदी खरीदना काफी पसंद करते हैं. वहीं, सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिली है. दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है.सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि आज सोमवार को सोने के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है.

gold price news

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, 26 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपए महंगा होकर 49,492 रुपए हो गया है. वहीं, दोपहर 12 बजे वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोना 14 रुपये की तेजी के साथ 49,415 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट- मूल्य (रु./10 ग्राम)
24- 49,492
23- 49,294
22- 45,335
18- 37,119

चांदी 56 हजार के नीचे आई

चांदी में आज बड़ी गिरावट आई है. सर्राफा बाजार में यह 1,016 रुपये सस्ता होकर 55,084 रुपये प्रति किलो हो गया है. एमसीएक्स पर दोपहर 12 बजे यह 553 रुपये की कमजोरी के साथ 55,700 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,636 डॉलर पर आया

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,636.12 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

अभी सोना खरीदना होगा सही

जानकारों के मुताबिक त्योहारी सीजन में नवरात्रि से सोने-चांदी की मांग बढ़ेगी. इससे आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में भी तेजी देखने को मिल सकती है. ऐसे में अभी सोना खरीदना या उसमें निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है. केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया ने कहा कि इस साल सोना 60 हजार का स्तर देख सकता है.

मिस्ड कॉल देकर जानें सोने का भाव

आप घर बैठे सोने-चांदी की कीमत का आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बस 8955664433 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. यहां आप नवीनतम दरों की जांच कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!