किसानों की बुढ़ापे में होगी मौज, हर महीने मिलेगी 3 हजार रूपए पेंशन; इस योजना में फटाफट करें आवेदन

नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) और राज्य सरकारें किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है. जिसके तहत, सरकार किसानों को 3 हजार रूपए प्रति महीना पेंशन का लाभ दे रही है.

PM Modi

पीएम किसान मानधन योजना

पीएम किसान मानधन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है. इसमें 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. 18 से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है, जिसे उम्र के हिसाब से मंथली आंशदान करने पर 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपये मंथली या 36,000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. इसके लिए अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक महीना है. अंशदान सब्सक्राइबर्स की उम्र पर निर्भर करता है.

इस स्थिति में पत्नी को मिलेगा लाभ

अगर पेंशन योजना का लाभ लेने के दौरान किसान की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उसकी पत्नी को 1,500 रूपए प्रति महीना पेंशन का लाभ मिलता रहेगा. इस योजना में बच्चे लाभार्थी के रूप में पात्र नहीं होंगे.

ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उठाने के लिए वही किसान पात्र होंगे, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि है. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खेतों की खसरा खतौनी, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!