वर्ष 2021 से यात्रा के लिए वैक्सीन पासपोर्ट हुआ अनिवार्य, जानिए कैसे करेगा काम

नई दिल्ली । आरोग्य सेतु ऐप को एक बड़े समय तक यात्रा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया था. कई राज्यों में इसके लिए बहुत बड़े पैमाने पर जुर्माना भी वसूला गया. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले वर्ष से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की तरह ही यात्रा के दौरान वैक्सीन पासपोर्ट ऐप न्यू नॉर्मल होगा. कोरोना वैक्सीन की कवायद सभी देशों में बहुत तेज हो चुकी है. नए वर्ष 2021 की शुरुआत में ही सब कुछ सामान्य हो जाने की उम्मीद की जा रही है.

FLIGHT AIR INDIA

इन क्षेत्रों में होगा अनिवार्य

पूरे विश्व में कोविड-19 से हुई मृत्यु का कुल आंकड़ा 2 करोड़ के नजदीक पहुंचने वाला है. अब तक 80 मिलियन लोग कोरोनावायरस से प्रभावित हो चुके हैं. अब सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की तरह ही नए नियम वैक्सीन पासपोर्ट के बहुत ही जल्द आने की संभावना है. सूचना के अनुसार यह एक मोबाइल एप्लीकेशन होगा. इस एप्लीकेशन में हमारे कोरोना जांच रिपोर्ट की सभी जानकारियां होंगी. हमारी यात्रा के दौरान इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त दफ्तर, मूवी थिएटर, कंसर्ट वेन्यू आदि में भी इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा. विदेश यात्रा के लिए भी इसे पासपोर्ट की तरह अनिवार्य कर दिया जाएगा.

यह कंपनियां इस सम्बंध में पहले ही उठा चुकी हैं बड़े कदम

आईबीएम और कॉम ट्रस्ट नेटवर्क जैसी बड़ी कंपनियों ने पहले ही इस दिशा में काफी कार्य पूर्ण कर लिया है. डब्ल्यूएचओ ने काफी देशों के सुझाव मिलने के पश्चात कहा है कि वैक्सीन पासपोर्ट का इस्तेमाल लोगों को उनकी वर्कप्लेस और एक देश से दूसरे देश में यात्रा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!