दिल्ली मेट्रो में 200 रुपये से घूम सकेंगे पूरा दिन, इन विशेष काउंटरों पर शुरू हुई टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बिक्री

नई दिल्ली | G20 सम्मेलन की वजह से दिल्ली जाने वाली विभिन्न राज्यों की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में कई मेट्रो स्टेशन भी प्रभावित होंगे. वहीं, दिल्ली मेट्रो ने लोगों की सुविधा को देखते हुए कहा है कि जी- 20 सम्मेलन में भाग लेने आने वाले प्रतिनिधिमंडल और विदेशी पर्यटक व आमजन 200 रुपये के कार्ड से पूरे दिन दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने चुनिंदा विशेष काउंटरों पर टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बिक्री शुरू कर दी है.

Tourist Smart Card Metro

ऐसे मिलेगा लाभ

कार्ड की मदद से यात्री मेट्रो में अनगिनत यात्राएं कर सकेंगे. कार्ड दो प्रकार के होते हैं, 200 रुपए का कार्ड एक दिन के लिए और 500 रुपए का कार्ड 3 दिन के लिए वैध होगा. इसमें 50 रुपये की रिफंडेबल सुरक्षा जमा राशि भी शामिल है. कार्ड की मदद से पर्यटक दिन की पहली से आखिरी ट्रेन तक पूरे नेटवर्क में निर्बाध यात्रा कर सकते हैं.

किसी भी स्टेशन पर प्रवेश व निकास, सिस्टम में लंबे समय तक रहने या लंबी दूरी की यात्रा के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड पर कोई जुर्माना या अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. हालाँकि, यह कार्ड एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर काम नहीं करेगा. दिल्ली मेट्रो शहर के लगभग सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों से जुड़ी हुई है. इनमें लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम मंदिर, कालकाजी मंदिर और अन्य शामिल हैं.

इन स्टेशनों से प्राप्त करें कार्ड

आईटीओ, मंडी हाउस, जनपथ, खान मार्केट, जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा, लाजपत नगर, बाराखंभा रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, झंडेवालान, सुप्रीम कोर्ट, इंद्रप्रस्थ, साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर, छतरपुर, कुतुब मीनार, हौज खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम, टर्मिनल 1 आईजीआई हवाई अड्डा, करोल बाग। कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट-आईएनए, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!