Online FIR Kaise Kare- ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? यहाँ समझे कैसे दर्ज करे अपनी शिकायत

Online FIR Kaise Kare | क्या आप जानते है कि ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे, अगर नही तो यह पोस्ट आपके बड़े काम की हो सकती है. FIR का मतलब “First Information Report” होता है, आसान भाषा में कहे तो पहली जानकारी रिपोर्ट. इस रिपोर्ट के जरिये पुलिस को किसी भी जुर्म की पहली सूचना दी जाती है. इसे किसी गंभीर जुर्म की घटना को रिपोर्ट करने के बाद पुलिस स्थानीय थाने में दर्ज किया जाता है. अक्सर लोग FIR के बारे में ज्यादा जागरूक नही है कि वह इसकी मदद से किसी भी दोषी को सजा दिला सकते है. आज के इस पोस्ट में हम इसी पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

Online FIR Kaise Kare
Online FIR Kaise Kare

आप अपने नजदीकी पुलिस थाना में जाकर ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से FIR दर्ज करा सकते है. देशभर के लगभग सभी राज्यों में आज के इस डिजिटल युग में आप ऑनलाइन माध्यम से एफआईआर दर्ज करवा सकते है. जब भी हमारे आपपास कोई जुर्म या वारदात होती है तो पुलिस उसकी FIR दर्ज करते ही जांच शुरू कर देती है. आज इस पोस्ट में हम Online FIR Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

Online FIR – ऑनलाइन एफआईआर

FIR करने के लिए आप जुर्म की जानकारी और लोकल पुलिस विभाग की वेबसाइट का सहायता ले सकते है. बता दे आप देश के जिस भी राज्य में रहते हो, आपको उस राज्य कि पुलिस विभाग की वेबसाइट को खोलना है. यहाँ आपको FIR से जुडी पूरी जानकारी मिल जाएगी. ऑनलाइन एफआईआर लिखते समय आपको विस्तार से पूरा मामला बताना होता है ताकि निष्पक्ष और जल्दी जांच हो सके. हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि आपको FIR में कुछ भी जूठ नही लिखवाना है अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े : क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है

Online Fir Kaise Kare – ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे

ऑनलाइन एफआईआर करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको ज्यादा कोई न्यायिक शिक्षा होना जरुरी नही है. चलिए जानते है ऑनलाइन FIR कैसे करे:

  1. सबसे पहले आपको अपने राज्य के पुलिस विभाग की वेबसाइट ओपन करनी है. इसे खोजने के लिए आप अपने राज्य का नाम + पुलिस लिखकर गूगल सर्च करोगे तो वेबसाइट मिल जाएगी.
  2. इसके बाद, आपको यहाँ ढेरो आप्शन मिलेंगे. यहाँ FIR का आप्शन खोजकर उसपर क्लिक करे.
  3. अब आपके सामने FIR का पेज खुल जायेगा. यहाँ पर आपको आवश्यक जानकारी भरनी है, जैसे कि- आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, जुर्म का विवरण, घटना की तारीख और स्थान, और अन्य संबंधित जानकारी.
  4. इसके बाद, अगर आपके पास कोई घटना का प्रूफ या डॉक्यूमेंट है तो यहाँ वो भी अपलोड कर सकते है.
  5. अब आपको निचे दिए गए सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके FIR को सबमिट कर देना है.
  6. अभी आपको इस एफआईआर का नंबर दिए गए मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा मिल जायेगा और अब आप इसकी कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे.
  7. कॉपी डाउनलोड करने के बाद आपको इसे अपने नजदीकी पुलिस थाना जिसे आपने एफआईआर में दर्ज किया था, वहा जमा करा दे.
  8. अब पुलिस आपकी एफआईआर पर जांच शुरू कर देगी और जल्द ही आपको न्याय मिल जायेगा.

नोट : इस प्रक्रिया में स्थानीय पुलिस विभाग के निर्देशों का पालन करें, क्योंकि वे विभिन्न राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकते हैं.

ऑनलाइन एफआईआर के लिए दस्तावेज

  • ID प्रूफ- आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर कार्ड
  • घटना की जानकारी का प्रूफ (अगर है तो)

विभिन्न राज्यो की पुलिस विभाग की वेबसाइट

राज्य पुलिस विभाग की वेबसाइट
आंध्र प्रदेश citizen.appolice.gov.in
अरुणाचल प्रदेश arunpol.nic.in
असम police.assam.gov.in
बिहार police.bihar.gov.in
छत्तीसगढ़ cgpolice.gov.in
गोवा citizen.goapolice.gov.in
गुजरात police.gujarat.gov.in
हरियाणा haryanapolice.gov.in
हिमाचल प्रदेश citizenportal.hppolice.gov.in
झारखंड jhpolice.gov.in
कर्नाटक ksp.karnataka.gov.in
केरल keralapolice.gov.in
मध्य प्रदेश citizen.mppolice.gov.in
महाराष्ट्र mahapolice.gov.in
मणिपुर manipurpolice.gov.in
मेघालय megpolice.gov.in
मिज़ोरम police.mizoram.gov.in
नागालैंड police.nagaland.gov.in
ओडिशा odishapolice.gov.in
पंजाब punjabpolice.gov.in
राजस्थान police.rajasthan.gov.in
सिक्किम police.sikkim.gov.in
तमिलनाडु eservices.tnpolice.gov.in
 तेलंगाना  tspolice.gov.in
 त्रिपुरा  tripurapolice.gov.in
 उत्तर प्रदेश  uppolice.gov.in
 उत्तराखंड  uttarakhandpolice.uk.gov.in
 पश्चिम बंगाल  wbpolice.gov.in

केंद्र शासित प्रदेशो के पुलिस विभाग की वेबसाइट

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह police.andaman.gov.in
चंडीगढ़ chandigarhpolice.gov.in
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव police.ddd.gov.in
लक्षद्वीप lakshadweeppolice.gov.in
दिल्ली delhipolice.gov.in
पुदुचेरी police.py.gov.in
लद्दाख police.ladakh.gov.in
जम्मू और कश्मीर jkpolice.gov.in

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!