नूंह में फिर तनावपूर्ण माहौल, कुआं पूजन कर लौट रही महिलाओं पर हुआ पथराव; जानें पूरा मामला

नूंह | हरियाणा के जिला नूंह में माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया है. दरअसल, गुरुवार रात बेटे के जन्म की खुशी में कुआं पूजन करने जा रही महिलाओं पर पथराव करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि शहर की बड़ी मस्जिद- मदरसे से कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया. साथ ही, पथराव में 9 महिलाएं घायल होने की भी सूचना है.

Nuh Vilolence Police

यह घटना रात करीब 8:20 बजे शहर की एक मस्जिद के पास हुई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. स्थिति सामान्य रहे इसके लिए नई धर्मशाला में बैठक हो रही है, जिसमें दोनों समुदाय के लोग मौजूद हैं. नूंह पुलिस के मुताबिक, उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

महिलाओं ने कही ये बात

जानकारी के मुताबिक, नूंह शहर के वार्ड नंबर 10 निवासी दीपू ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया था. गुरुवार को करीब 100 महिलाएं हिंदू रीति- रिवाज के अनुसार कुआं पूजन करने के लिए कैलाश मंदिर जा रही थीं. महिलाओं के मुताबिक, जाते वक्त किसी ने उन पर एक- दो पत्थर फेंके. महिलाएं उन्हें नजरअंदाज कर कुआं पूजन करने चली गईं लेकिन लौटते वक्त शहर के बड़े मदरसे से कुछ शरारती तत्वों ने उन पर फिर से पथराव कर दिया, जिसमें कई महिलाओं को चोट आई.

एसपी ने खुद संभाला मोर्चा

मामला बढ़ता देख एसपी नरेंद्र बिजारनिया खुद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हाथ में डंडा लेकर मोर्चा संभाला. इसके बाद, पुलिस ने जुटी भीड़ को तितर- बितर किया और स्थिति को नियंत्रित किया. एसपी ने साफ कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!