हरियाणा के इस गांव में खुला पहला अत्याधुनिक लाडो पुस्तकालय, एक साथ पढ़ सकेंगी 300 लड़कियां

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के गांव सरसौद में राज्य के पहले सबसे बड़े एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस “लाडो पुस्तकालय” का उद्घाटन हुआ. इस पुस्तकालय का उद्घाटन लाडो हिमाचल प्रदेश की आर्टिस्ट एवं मॉडल रिशिधा कटना ने किया. इसके लिए बहुत बड़े स्तर पर उद्घाटन समारोह भी ग्राम पंचायत सरसौद द्वारा रखा गया था.

Library

बीबीपुर मॉडल के संयोजक प्रो. सुनील जागलान ने बताया कि इस पुस्तकालय को सफल मॉडल बनाएंगे और दूसरे गांवों की लडकियां भी यहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेगी. उन्होंने बताया कि साल 2013 में पहला लाडो पुस्तकालय गांव बीबीपुर में खोला गया था और अब तक 142 गांवों में इस तरह के पुस्तकालय खोले जा चुके हैं. भारत सरकार को भी इस मॉडल को अपनाकर देशभर के गांवों में लागू करना चाहिए.

लाडो पुस्तकालय का उद्घाटन करने पहुंची रिशिधा ने कहा कि यह सही में बेटी पढ़ाओ को फलीभूत करेगा. उन्होंने कहा यह एक मॉडल लाइब्रेरी है और इस तरह की पहल सभी गांवों में होनी चाहिए. यह लड़कियों के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होगा. लाडो पुस्तकालय से गांव में लड़कियों व महिलाओं के लिए बेहतरी के दरवाज़े खोलेगा.

मिलेगी ये सुविधाएं

सरसौद गांव की सरपंच सुनीता भ्याण ने कहा कि बीबीपुर मॉडल संपूर्ण विकास करवा रहे हैं. इस लाईब्रेरी में सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है. इनमें SSC, एचटेट, सीटेट, बैंक पीओ, महिला पुलिस कांस्टेबल, नेट, यूजीसी समेत अन्य किताबें होंगी. इसके अलावा कम्प्यूटर, वाई- फाई, सीसीटीवी कैमरे की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसमें एक साथ 300 लड़कियों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!