सूर्य ने वृश्चिक राशि में ली एंट्री, इन 3 राशि के जातकों की हुई बल्ले- बल्ले

ज्योतिष | ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले सूर्य देव आज राशि परिवर्तन करने वाले हैं. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी राशि के जातक को पर दिखाई देता है. आज 17 नवंबर को सूर्य तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहें है. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, वहीं कुछ राशि के जातकों को थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने की वजह से किन-किन राशि के जातकों को लाभ होने वाला है.

Sun Suraj Surya

इन तीन राशियों पर मेहरबान होंगे सूर्यदेव

मिथुन राशि: सूर्य देव इस राशि के छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं और इस राशि के तीसरे भाव के स्वामी है. ऐसे में इस राशि के जातकों को सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से विशेष लाभ मिलने वाला है. जल्द ही आपका आत्मविश्वास बढ़ने वाला है, लंबे समय से आपका जो भी कार्य रुका हुआ है अब वह पूरा होने वाला है. आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा, आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे आपको निश्चित रूप से उसमें सफलता मिलेगी.

कन्या राशि: इस राशि के तीसरे भाव में सूर्य गोचर करने जा रहे है ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आप परिवार के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. आपको हर कार्य में सफलता मिलने वाली है, आपका मान सम्मान बढ़ेगा. जल्द ही कोई बड़ा पद भी मिल सकता है, लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. आपके जीवन में खुशियां आएंगी.

तुला राशि: सूर्य देव इसी राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी समय काफी मिला-जुला रहने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होने वाली है, जल्द ही आपको कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा. परिजनों के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे. यदि आप किसी को पैसा दे रहें है, तो आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!