अधूरी ब्रजमंडल यात्रा अब 28 अगस्त को होगी पूरी, विश्व हिंदू परिषद ने दी जानकारी

नूंह | विश्व हिंदू तख्त का जत्था हजारों लोगों के साथ 28 अगस्त को नूंह के प्राचीन शिव मंदिर पहुंचेगा और सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूरे देश में शाश्वत और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प लेगा. यह बात विश्व हिंदू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हिसार के सनसिटी मॉल में कही.

Viresha Shadalya Nuh

भाईचारा तोड़ने या दंगे भटकाने का नहीं है मकसद

उन्होने कहा कि 28 अगस्त को सुबह 7 बजे अंबाला के श्री राम मंदिर से शांतिपूर्ण तरीके से जलाभिषेक करने के लिए यात्रा शुरू होगी और हरियाणा समेत कई राज्यों से विश्व हिंदू तख्त के पदाधिकारी जलाभिषेक के लिए रवाना होंगे. यह यात्रा केवल हिंदुओं को एकजुट करने का संदेश देगी न कि भाईचारा तोड़ने या दंगे भड़काने का है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में नूंह सहित हरियाणा के मुस्लिम समुदाय के लोग हमारे साथ मंदिर में जलाभिषेक करने आएं, उनका स्वागत किया जाएगा.

पाकिस्तान के नंबरों से मिल रही धमकियां

शांडिल्य ने कहा कि नूंह में जलाभिषेक की घोषणा के बाद ही उन्हें सोशल मीडिया और पाकिस्तान के नंबरों से धमकियां मिल रही हैं. पुलिस को ऐसी धमकियां देने वाले देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए जो भाईचारा खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता अनिल विज की कानून व्यवस्था से संतुष्ट है लेकिन जिन दंगाइयों ने हिंदू समाज में आतंक फैलाने की साजिश रची है. अनिल विज उन्हें ऐसा सबक सिखाने का काम करें कि कोई भी दंगाई और देशद्रोही परेशान नहीं कर सके. ऐसा करने की साजिश के बारे में सोच भी नहीं सकते. प्रधानमंत्री को मंदिरों को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए संसद में विधेयक पारित करना चाहिए.

पीएम से की ये मांग

वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय संसद में हिंदू मंदिर अधिनियम पारित करने की मांग की और कहा कि हिंदू मंदिरों को सरकारी कब्जे से मुक्त कराने के लिए संसद में एक विधेयक पारित किया जाए. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले फैसला लेना चाहिए. इसे लेकर विश्व हिंदू तख्त संतों के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बन रहे सनातनी के सबसे बड़े श्री राम मंदिर में 24 घंटे लंगर की व्यवस्था की जानी चाहिए और मंदिर परिसर में एक भव्य लंगर भवन बनाया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!