नूंह में अधूरी ब्रजमंडल यात्रा को पूरी करने को लेकर VHP का बड़ा ऐलान, अब इस दिन होगी जलाभिषेक यात्रा

नूंह | हरियाणा के जिला नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा को लेकर अब फिर से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, खबर है कि पथराव और हिंसा के बाद जो यात्रा अधूरी रह गई थी उसे विश्व हिंदू परिषद (VHP) एक बार फिर पूरा करेगी. यात्रा के नाम के बाद घमासान मच चुका है. साथ ही, तारीख भी बता दी गई है. सूचना मिली है कि यात्रा की तारीख इसी महीने में है.

Vishwa Hindu Parishad

28 अगस्त को होगी जलाभिषेक यात्रा

जानकारी के मुताबिक, 28 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए विहिप पदाधिकारी रविवार को बैठक कर रूपरेखा तैयार करेंगे. 31 जुलाई को नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान, हजारों लोग मंदिर में फंस गए और यात्रा रोक दी गई थी. हिंसा के दौरान 2 होम गार्ड, बजरंग दल कार्यकर्ताओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी.

अभी भी माहौल खराब

अभी तक मेवात का माहौल पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. प्रशासन उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रहा है. अब वीएचपी की तरफ से अधूरी यात्रा पूरी करने को कहा जा रहा है. सावन माह 31 अगस्त तक ही है. इस यात्रा में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता और ब्रजमंडल के पदाधिकारी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल भी होंगे. समस्त हिंदू समाज के सहयोग एवं संतों के आशीर्वाद से पूरे मानेसर क्षेत्र की यात्रा बाबा न्यारामदास मंदिर गौशाला से ढोल- नगाड़ों के साथ रवाना की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!