हरियाणा में शिक्षा बोर्ड से जुड़ेंगे गुरुकुल और मदरसे, आधुनिक शिक्षा देने पर मिलेगी लाखों रुपए की मदद

नूंह | हरियाणा सीएम मनोहर लाल शनिवार को नूंह जिले के दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने नगीना कालेज में 15 फीट ऊंची राजा हसन खां मेवाती की प्रतिमा का अनावरण किया. इसी शहीद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नूंह के लिए करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 9 साल में किसी अन्य मुख्यमंत्री की तुलना में सबसे ज्यादा 11 बार नूंह आए हैं.

Student Balika Manch School

हरियाणा शिक्षा बोर्ड से जुड़ेंगे मदरसे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने ऐलान किया कि प्रदेश के गुरुकुलों और मदरसों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी से रजिस्टर्ड करेंगे. इसके बाद, उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी. योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी गुरुकुल या मदरसा आधुनिक शिक्षा के लिए हरियाणा बोर्ड से जुड़ेगा, उसे 50- 80 बच्चों पर 2 लाख रूपए, 80- 100 बच्चों पर 4 लाख रूपए, 100- 200 बच्चों पर 5 लाख रूपए और 200 से ज्यादा बच्चों पर 7 लाख रूपए सालाना आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

सीएम ने ऐलान किया कि शहीद हसन खां मेवाती के नाम पर पांच सदस्यीय समिति गठित की जाएगी. नूंह मेडिकल कॉलेज में शहीद हसन खां के नाम पर चेयर स्थापित होगी. इसके साथ ही, उन्होंने 10 करोड़ की लागत से पशु पॉली क्लीनिक, इंडरी क्षेत्र में सिंचाई विभाग की 10 करोड़ रूपए की परियोजनाएं और सौर ऊर्जा से सिंचाई के लिए 8 करोड़ रूपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी.

अन्य कई सौगातें

मुख्यमंत्री ने 20 ई- लाइब्रेरी, नगीना पंचायत को 1 कम्युनिटी सेंटर और 4 बारात घर बनाने की घोषणा भी की. तावडू में 150 करोड़ रूपए की लागत से PWD गेस्ट हाउस बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे, मेवात फीडर कनाल और हरियाणा ऑर्बिटल कॉरिडोर जैसी योजनाओं का इलाके को पूरा फायदा मिल रहा है.

CM ने बताया कि 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने घासेडा में स्टेडियम के अलावा 7 अन्य स्टेडियम के लिए 10 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया. अल आफिया मेडिकल कॉलेज में 100 की बजाय 200 बेड का अस्पताल बनाने की भी घोषणा की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!