हरियाणा में यात्रीगण कृपया ध्यान दें; 11 से 13 मार्च तक प्रभावित रहेगी ये 5 ट्रेनें, पढ़ें यहां

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तर- पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर- रतनगढ़ रेलवे लाइन पर सूडसर स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके चलते 5 ट्रेनें प्रभावित रहेगी. इसमें रेवाड़ी- बीकानेर के बीच सफर करने वाली 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द और 1- 1 ट्रेनें री- शेड्यूल व रेगुलेट रहेगी.

RAIL TRAIN

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 04789, रेवाड़ी- बीकानेर ट्रेन 13 मार्च को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन श्रीडूंगरगढ़ तक ही संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन श्रीडूंगरगढ़- बीकानेर के मध्य आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04790, बीकानेर- रेवाड़ी ट्रेन 13 मार्च को बीकानेर के स्थान पर श्रीडूंगरगढ से संचालित होगी अर्थात् ये ट्रेन बीकानेर- श्रीडूंगरगढ़ के मध्य आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.

री- शेड्यूल ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 14898, हिसार- बीकानेर ट्रेन 11 मार्च को हिसार से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन नंबर 04831, बीकानेर- चूरू ट्रेन 11 मार्च को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.

रेगुलेट ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 22472, दिल्ली सराय- बीकानेर ट्रेन 13 मार्च को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन चूरू- रतनगढ के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!