सरपंचों का विरोध झेल रहे पंचायत मंत्री नूह जिले में लोगों के दिलों पर छाए, जानिए ये खास वजह

नूह | E टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल को लेकर पूरे हरियाणा के सरपंचों का विरोध झेल रहे सूबे के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने मंगलवार को अपनी कार्यशैली से नूंह जिले के लोगों का दिल जीत लिया. जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे पंचायत मंत्री ने जिले की 30 से 40 साल पुरानी मांगों में से अधिकतर का निपटारा किया. ऐसे में मंत्री जी की कार्यशैली की ग्रीवेंस की बैठक में तालियां बजाकर सराहना की गई.

jjp mla

समय- समय पर मेवात क्षेत्र की प्रमुख मांगों को शासन और प्रशासन के सामने मजबूती से उठाने वाला जनसंगठन मेवात विकास सभा ने जब अपनी मांगों को पंचायत मंत्री के समक्ष रखा तो उन्होंने किसी वकील की तरह इन मांगों को नजरंदाज करने की बजाय इन पर गौर किया. उपायुक्त अजय कुमार की मौजूदगी में देवेन्द्र बबली ने सभी मांगों पर सहमति जताते हुए कुछ का निदान खुद करने का आश्वासन दिया तो कुछ मांगे सीएम मनोहर लाल के सामने रखने के बाद पूरा करने का भरोसा दिलाया.

मेवात विकास सभा जनसंगठन ने पंचायत मंत्री के सामने जो मांगे रखी थी, उनमें प्रमुख रूप से स्टेट हाइवे 248-A को नूंह से मुंडका बार्डर तक फोरलेन बनाने, हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज की दयनीय स्थिति में सुधार तथा डाक्टरों व स्टाफ की नियुक्ति, गांव सालाहेड़ी में केन्द्रीय विद्यालय बनाने की सालों पुरानी घोषणा को पूरा करने, मेवात के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति, मेवात कैनाल का काम जल्द शुरू कराने, कोटला झील का 500 एकड़ में विस्तार कर टूरिस्ट स्पॉट विकसित करने आदि रही.

इसके अलावा, फिरोजपुर झिरका में सरकारी कालेज बनाने की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी लेकिन आज भी कालेज एक स्कूल में चल रहा है. मेवात क्षेत्र में शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए यूनिवर्सिटी की स्थापना, TGT पदों पर भर्ती, उजीना ड्रेन के साथ- साथ दोनों तरफ से सैकड़ों एकड़ जमीन पानी से भर जाती है. उसकी परमानेंट निकासी का इंतजाम, आकेड़ा गांव में निर्माणाधीन यूनानी कालेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने व नगीना- तिजारा सड़क मार्ग को नए सिरे से बनाने की मांग पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली के सामने रखी गई.

मेवात क्षेत्र की सभी मांगों पर देवेन्द्र बबली ने बेबाकी से अपनी राय रखी और भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन मांगों को लेकर सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की जाएगी. इन सभी मांगों को सीएम के साथ मिलकर पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. पंचायत मंत्री के इस अंदाज का वहां मौजूद हर कोई कायल हो गया और सभी ने उनका तालियां बजाकर धन्यवाद किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!