हरियाणा की इस पंचायत ने लिया बड़ा फैसला, गोहत्या करने पर लगाया 21 हजार जुर्माना

नूंह | हरियाणा की एक पंचायत ने गोहत्या करने वालों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. नगीना प्रखंड के उमरा ग्राम पंचायत के तीन गांवों के लोगों ने गोहत्यारों के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की. साथ ही इसका पालन नहीं करने वाले ग्रामीणों पर जुर्माना लगाने की चेतावनी भी जारी की. रविवार को आंगनबाडी की बैठक में उमरा ग्राम पंचायत के लोगों ने यह फैसला लिया. पंचायत का यह फैसला नूंह पुलिस द्वारा जिले में गोहत्या रोकने में लोगों से सहयोग की अपील करने के बाद आया है.

cow gaay

उमरा ग्राम पंचायत के तीन गांवों के लोगों ने गोहत्यारों के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा का पालन नहीं करने वालों पर 21 हजार रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी भी जारी की है. उमरा ग्राम पंचायत सरपंच सहिस्ता के ससुर ने यह निर्णय लेने के बाद कहा कि कुछ ग्रामीण गोहत्या और तस्करी में शामिल हैं, इसलिए यह निर्णय लिया गया है. इससे गांव ही नहीं बल्कि क्षेत्र की भी काफी बदनामी हो रही है. सरपंच के ससुर ने कहा कि जो कोई भी गोहत्या और गौ तस्करों की जानकारी देगा, उसे पंचायत की ओर से 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

गोहत्या रोकने के लिए अन्य गांवों का भी करेंगे दौरा

पंचायत ने यह भी निर्णय लिया कि वे गोहत्या को पूरी तरह से रोकने के लिए अन्य गांवों का दौरा करेंगे. इस फैसले को लेकर नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि ऐसे प्रस्तावों का असर होता है. पुलिस द्वारा कानून लागू करने के अलावा अब अपराधियों के बहिष्कार के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा खुद गोहत्या से भी निपटा जा रहा है. वहीं पुलिस ऐसे मामलों और गौ तस्करी को लेकर भी काफी सतर्क है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!