पानीपत में ख़ास होगा दशहरा, रावण का 90 और कुंभकर्ण-मेघनाथ का 85 फीट का होगा पुतला

पानीपत | महोत्सव को लेकर श्री कृष्णा क्लब दशहरा समिति की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि सेक्टर-12 कटारिया भूमि में होने वाले दशहरा कार्यक्रम में सुरक्षा कड़ी रहेगी. लंकापति रावण के पुतले 90 फीट, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले 85 फीट के होंगे. दहन के समय रावण के नेत्रों से अग्नि की वर्षा होगी. रंगारंग आतिशबाजी देखने लायक होगी.

Ravan Dahan

110 हनुमान सभाओं के हाजिरी की मिली अनुमति

क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन की सफलता को लेकर सदस्यों के बीच चर्चा हो चुकी है और सहमति हो गई है. महेश नारंग ने बताया कि क्लब को रावण दहन के समय 110 हनुमान सभाओं के उपस्थित रहने की सहमति मिल गई है. ये सभाएं अपने दल बल और हनुमान रूपों के साथ मेले का गवाह बनेंगी और जय श्री राम का जाप करेंगी। मेले का सबसे सुंदर आकर्षण हनुमान रूपों की चुनौती मानी जाती है. अजय सिंगला ने कहा कि कटारिया भूमि में पुतलों का निर्माण 10 दिनों से किया जा रहा है.

विशेष सुविधा उपलब्ध

इस वर्ष भी क्लब द्वारा हरियाणा के सबसे बड़े पुतलों का निर्माण किया जा रहा है. 40 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद मुस्लिम कलाकार सादिक और उनकी टीम द्वारा पुतले को पूरा किया जाएगा. सुरेश गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन को मेला बनाने के लिए राजस्थान के ढोल वादकों को भी बुलाया गया है. युवा अध्यक्ष नवनीत जैन और अधिवक्ता कमल दुआ ने कहा कि आगंतुकों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. फोर लेन की सुरक्षा निजी एजेंसियां ​​और पुलिस करेगी. मेले में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!