हरियाणा के शहीद जवान युधिष्ठिर का पार्थिव शरीर एक महीने बाद पहुंचा गांव, सिक्किम में आई बाढ़ में हुआ था लापता

पलवल | सिक्किम में 3 अक्टूबर को बादल फटने से आई बाढ़ के दौरान लापता हुए हरियाणा के पलवल जिले के गांव खांबी के शहीद जवान युधिष्ठिर का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. युधिष्ठिर जिस वाहन में सवार थे, वह तलाशी के दौरान सेना के कैंप से एक किलोमीटर दूर 10 फीट नीचे मलबे में दबा मिला था. जैसे ही शहीद जवान के पार्थिव शरीर के गांव आने की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में युवा बाइक पर तिरंगा लगाकर स्वागत करने के लिए पहुंचे.

Army Shahid Martyrs

हजारों लोगों की भीड़ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शहीद जवान युधिष्ठिर के पार्थिव शरीर को लेकर गांव की ओर रवाना हुएं. इस दौरान रास्ते में खड़े लोगों ने शहीद को आखिरी सलाम किया. पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही भीड़ भारत माता जयघोष के नारों से गूंज उठी. कुछ देर बाद शहीद जवान युधिष्ठिर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि सिक्किम में तीन अक्टूबर की देर रात बादल फटने से वहां मौजूद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी. बाढ़ का पानी सेना के शिविर में 20 फीट से अधिक आ गया, जिसमें सेना के वाहनों सहित 23 जवानों के अलावा स्थानीय लोग बाढ़ के पानी में बहकर लापता हो गए थे. सेना के लापता जवानों में खांबी गांव निवासी युधिष्ठिर भी शामिल थे, जो सेना की बटालियन 420 FD में मेडिकल वाहन पर बतौर ड्राइवर तैनात थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!