हरियाणा के पूर्व CM की बड़ी घोषणाएं, सरकार बनने पर 2 लाख नौकरियां और 6 हजार रूपए देंगे बुढ़ापा पेंशन

पलवल | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा रविवार को होडल में आयोजित जन आक्रोश रैली में शिरकत करने पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार के कार्यकाल में हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और मंहगाई में नंबर एक पर पहुंच चुका है.

bhupender singh hooda

भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पोर्टल के जरिए लोगों को परेशान किया जा रहा है. बुजुर्गो की पेंशन और गरीबों के राशनकार्ड काटे जा रहे हैं. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था लेकिन आय दोगुनी करने की बजाय खेती की लागत को दोगुना ज़रूर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के इशारे पर देश की शान महिला खिलाडियों को सड़क पर घसीटा गया, इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार में अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है. आए दिन मर्डर, बलात्कार, डकैती, लूट- पाट के मामले पुलिस थानों में दर्ज हो रहें हैं. अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है. अस्पतालों में डाक्टर और स्कूलों में मास्टर नहीं है. शिक्षा व्यवस्था का दिवालिया पीट चुका है.

हुड्डा ने की ये घोषणाएं

रैली के मंच से घोषणा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को 2 लाख पक्की नौकरियां और बुजुर्गों को 6 हजार रूपए प्रति महीना पेंशन दी जाएगी. घरेलू गैस सिलेंडर 500 रूपए में मिलेगा और गरीबों को 100- 100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!